General Knowledge

MSP Kanoon Kya Hai | MSP Full Form | MSP Kya Hai ?

MSP Kanoon Kya Hai – एम्एसपी एक प्रकार से किसानो को फसलों के ऊपर गारंटी प्रदान करता है. जोकि एम्एसपी के लागू होने के बाद आपकी फसल का मार्किट में क्या दाम है उससे फरक नहीं पड़ता, बल्कि आपको वही दाम मिलेगा. जोकि गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित किया गया है. जिसके चलते इसको न्यूनतम समर्थन मूल्य के नाम से जानते है.

जैसा की आप सभी को पता ही है की किसान कितनी कड़ी मेहनत के साथ अपनी फसल उगाता है, लेकिन कई बार किसान की फसल ख़राब हो जाती है या फिर मार्किट में उसको अपनी लागत के अनुसार सही दाम ही नहीं मिलता है. जिसके चलते किसानों को बहुत सारा नुक्सान झेलना पड़ता है.

MSP Kanoon Kya Hai
MSP Kanoon Kya Hai

इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने सभी किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू किया था. जिससे की किसी भी किसान को उनकी फसलों के उपर कोई भी नुक्सान ना उठाना पड़े. ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की ये MSP Kanoon Kya Hai और MSP Full Form क्या है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको एम्एसपी के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

MSP Kanoon Kya Hai ?

एम्एसपी एक प्रकार से किसानों को उसकी फसल के उपर दी जाने वाले एक गारंटी है. जिसमे आपके फसल की कीमत आपके बुवाई से पहले ही तय कर दी जाती है. जिसके बाद उस तय की गयी कीमत से कम में आपकी फसल मार्किट में कही नहीं बिक सकती है. अगर फिर भी आपकी फसल के उपर एम्एसपी लागू होने के बाद मार्किट में फसल के दाम गिर भी जाते है तो भी सरकार आपकी फसल को तय की गयी कीमत के उपर ही खरीदेगी. जिसको हम हिंदी में न्यूनतम समर्थन मूल्य के नाम से जानते है.

MSP Full Form क्या है ?

एम्एसपी की फुल फॉर्म Minimum Support Price है, जिसको हिंदी में न्यूनतम समर्थन मूल्य के नाम से जानते है.

किन किन फसलों पर एम्एसपी लगता है ?

इस समय कुल 23 फसलों के ऊपर एम्एसपी लागू की गयी है, जोकि रबी फसल के साथ ही साथ अन्य सीजन की कमर्शियल फसलों के ऊपर भी लागू होता है. इन 23 फसलों में से 7 अनाज फसल में आती है जैसे की गेहूं, चावल, बाजरा, मक्का, जौ, ज्वार आदि. यदि हम दाल की बात करे तो इसमें अरहर, मुंग, मसूर, उड़द, चना आदी आती है.

इसके अलावा सोयाबीन, सूरजमुखी, सरसों, तिल और कमर्शियल फसलों में कपास, खोपरा, गन्ना, जुट आदि आता है. इन सभी फसलों के ऊपर एम्एसपी लागू है.

यह भी पढ़े – भाव पल्लवन की तीन विशेषताएं लिखिए? | Bhav Pallavan Ki Tin Visestaye Likhiye?

यह भी पढ़े – Desh Ki Pahli Relgadi Kab or Kaha Chali Gayi Thi

फसलों की एम्एसपी कौन तय करता है ?

केंद्रीय सरकार द्वारा फसलों के ऊपर एम्एसपी लागू किया जाता है. जिसका गठन केंद्रीय सरकार द्वारा 1965 में कृषि लागत और CACP के तहत लागू किया गया था और उसके बाद ही CACP के सिफारिशों के आधार पर ही कुल 23 फसल के ऊपर एम्एसपी लागू किया गया है.

निष्कर्ष – MSP Kanoon Kya Hai

हमे उम्मीद है की आपको MSP Kanoon Kya Hai और MSP Full Form क्या है के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button