AppsHow toWhatsApp

Ek WhatsApp Do Jagah Kaise Chalaye, Ek Number Se 2 Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye

ek number se do WhatsApp kaise chalayen

अगर आप एक व्हाट्सप्प दो फोन में चलना चाहते है तो आप चला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको यह पोस्ट सुरु से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा तब जाकर आप ek whatsapp do jagah kaise chalaye यह काम कर पाएंगे।

ek number se 2 phone me WhatsApp kaise chalaye

एक नंबर से दो व्हाट्सप्प चलाना चाहते हो तो आपको एक अप्प डाउनलोड करना होगा तब जाकर ऐसा कर सकते है।

Step 1. इसको डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store ओपन करना होगा

Step 2. वहां पे आपको सर्च करना हैं WAPro App सर्च करने के बाद जो आपको सा सबसे पहले App दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये

Step 3. डाउनलोड करने के बाद उस App को ओपन कीजिये

Step 4. ओपन करने के बाद में आपको 4th ओपसन में whats scan ओपसन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये

ek number se 2 phone me WhatsApp kaise chalaye

Step 5. और क्लिक करने के बाद वहां पे दिख रहा होगा की QR Code उसे scan करना होगा तो स्कैन करने के लिए आपको दूसरा फोन लेना होगा तब जाकर उसे स्कैन करना होगा

यह पोस्ट भी पढ़े – Simple Text Widget Any Text App Download Kaise Kare

अब दूसरा मोबाइल में – Ek WhatsApp Do Jagah Kaise Chalaye

Step 1. सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प ओपन करना होगा ओपन करने के बाद अब आपको ऊपर में तीन डॉट दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये

Step 2. क्लिक करने के बाद में अब आपको दिख रहा होगा Linked Devices उसके ऊपर क्लिक कीजिये

WhatsApp Linked Devices

Step 3. क्लिक करने के बाद एक Option दिखगा Link A Device उस पर क्लिक करना है

Step 4. क्लिक करने के बाद में एक ऑप्शन आएगा Use Mobile Data उस पर क्लीक करना है

Step 5. अब आपको दूसरे फोन में QR code को निकालकर रख दिये थे जो पहला मोबाइल में अब आपको दूसरे मोबाइल से पहले मोबाइल में WAPro App में जो QR Code है उसे स्कैन कर लीजिये

Step 6. स्कैन करने के बाद में अब आपका एक WhatsApp अकाउंट दूसरे फ़ोन में चालू हो चूका होगा जुड़ने के बाद अब आपको एक फोन जैसा chat message होगा अब दूसके फोन में भी वेसहि chat message दिखेगा

अब आप इतना करने के बाद अब ek hi number se do whatsapp aise chala सकते है उम्मीद है आप बहोत अच्छे से समझ चुके होंगे बहुत आसानी से ek hi number se do whatsapp kaise chalaye इस पोस्ट में समझ चुके होंगे तो इस पोस्ट को शेयर करे !

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Back to top button