How toInstagram

How to See Private Account Photos on Instagram ?

वैसे तो Play store और अन्य sites पर ऐसी Apps ओर tricks बताई गई है जिनकी मदद से आप किसी के भी Private account के photos देख सकते है. मगर वह तरीके बहुत ज्यादा रिशकी होते है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है की यदि आप अपने instagram पर कुछ invalid activity करते है तो आपका Account बंद भी किया जा सकता है.

परिचय:-

See Private Account Photos on Instagram:- आज के समय मे हर कोई Instagram App का इस्तेमाल करता है. जिसमे वह अपने दोस्तों से Chating करने के साथ-साथ अपने Post, Reels को अपलोड करता है देखता भी है. इंस्टाग्राम पर आए Reels के प्लेटफ़ॉर्म ने तो जैसे इसमे चार चाँद ही लगा दिए. लेकिन कई बार जब आप किसी लड़की या लड़के को खोजते है. तब आप उसका Account Private पाते है. इंस्टाग्राम पर Private करने के Feature को ज्यादातर लड़कियां इस्तेमाल करती है. जिससे की कोई भी उनके Photos, videos ना देख सके.

अब कुछ यूजर्स के मन मे सवाल रहता है की क्या हम किसी के Private Account के photos, videos उसे बिना Follow कीये देख सकते है. जिसके जवाब मे हम आपको अभी कुछ कह नहीं सकते है. आज के इस खास लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है, की ‘How to See Private Account Photos on Instagram’ या ‘Instagram par private account ke photos kaise dekhe’ तो यदि आप भी यही जानना चाहते है तो बने रहे आज के इस लेख मे अंत तक. चलिए शुरू करते है.

How to See Unsend Messages on Instagram ?

Instagram par private account ke photos kaise dekhe

How to See Private Account Photos on Instagram
How to See Private Account Photos on Instagram

अब यदि आपको भी जानना है ‘Instagram par private account ke photos kaise dekhe’ या ‘How to See Private Account Photos on Instagram’ तो हम आपको बता दे की ऐसा आप एक तरीके से कर सकते है. मगर वह तरीका जानने से पहले हम आपको बता दे की. वैसे तो Play store और अन्य sites पर ऐसी Apps ओर tricks बताई गई है जिनकी मदद से आप किसी के भी Private account के photos देख सकते है. मगर वह तरीके बहुत ज्यादा रिशकी होते है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है की यदि आप अपने instagram पर कुछ invalid activity करते है तो आपका Account बंद भी किया जा सकता है.

यदि instagram ने कोई फीचर किसी के privacy के लिए दिया है. तो वह नहीं चाहेगा कोई भी किसी थर्ड पार्टी App की मदद से इसका गलत इस्तेमाल करे. लेकिन हम आपको एक साफ सुथरा तरीका बताने जा रहे है. आइए जानते है.

How to See Private Account Photos on Instagram

यदि किसी के भी Private Account के photos देखना चाहते है तो उसके लिए आपको उसकी Profile के लिंक को copy करना होगा. इसके बाद यदि आप उसे गूगल Chrome Browser पर Paste करके Search करते है. तो आपको उस Account के Photos देखने को मिल जाएगा. दरअसल यह तरीका किसी भी instagram account की Profile photo को डाउनलोड करने का है. मगर कई बार देखा गया है की इससे Photos भी दिखने लगते है. इसलिए ही हमने आपको इसके बारे मे जानकारी दी है.

इसके अलावा इंटरनेट पर कोई ऐसा तरीका नहीं है जिससे की आप किसी के भी Private account के photos देख सके, क्यूंकी यह instagram की policy के खिलाफ है. हम भी आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देते है.

ऐसे देखे उसके फ़ोटोज़ ?

यदि आपको किसी के अकाउंट के फ़ोटोज़ देखने ही है तो आप उसे Follow कीजिए और अपना Friend बनाए, यदि वह आपका friend बनता या बनती है तब आप उसके फ़ोटोज़ देख सकते है. इसके अलावा कोई भी तरीका नहीं है.

निष्कर्ष:-

कुछ जगह पर आपको ऐसे गलत जानकारी दी जाती है जिसमे आपको कोई Apps डाउनलोड करना या फिर कोई उलटा सीधा तरीका बताया जाता है. मगर आपने ऐसा नहीं करना है. क्यूंकी यदि ऐसा होने भी लगा तो instagram के इतने बड़े-बड़े Developer क्या झक मारने के लिए बैठे है. वह आपका अकाउंट तुरंत ही बंद कर देंगे. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button