How toMobile

Safe Mode Kya Hota Hai | Safe Mode Kaise Hataye | Safe Mode off Kaise Kare?

Safe Mode Kaise Hataye: सेफ मोड हटाने के लिए आपको अपने फ़ोन को एक बार रीस्टार्ट कर लेना है और उसके बाद आपके फ़ोन में सेफ मोड हट जायेगा.

Safe Mode Kaise Hataye: Safe Mode हटाने के लिए आप अपने फ़ोन को एक बार पुनः रीस्टार्ट कर लीजियेगा और उसके बाद आपका फ़ोन सेफ मोड से हट जायेगा. अक्सर आज के समय हम सभी लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ही ज्यादा सिक्योर रहते है. जिसके चलते ऐसे में हम अपने फ़ोन में कई सारे पासवर्ड लगा के रखते है. जिससे की आपके Permission के बिना आपके फ़ोन का पासवर्ड खोल कर अन्य व्यक्ति आपके फ़ोन की गेलरी वगेरह आदि न एक्सेस कर सके.

और इसी कारन सभी फ़ोन कंपनियां भी हमारे फ़ोन की सुरक्षा के लिए फ़ोन में Safe Mode कर ऐड कर चुकी है. जिससे की हम जरुरत पड़ने पर सही जगह पर सेफ मोड का इस्तेमाल कर सके. लेकिन कुछ लोगो को फ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के कारन अपने ही फ़ोन के बारे में कुछ नहीं पता होता है और ऐसे में अचानक उनके फ़ोन में सेफ मोड लग जाता है. जिसको वे हटाना चाहते है.

Safe Mode Ko Kaise Hataye
Safe Mode Ko Kaise Hataye

लेकिन उनको यही नहीं पता होता है की Safe Mode Kya Hai और Safe Mode off Kaise Kare कैसे करे, जिस कारन आय दिन लोग गूगल पर Safe Mode Ko Kaise Hataye और सेफ मोड से क्या होता है आदि सब लिख कर सर्च करते रहते है. यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Safe Mode On Kaise Karte Hai के साथ ही साथ Safe Mode Ko Kaise Hataye के बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Safe Mode Kya Hota Hai ?

सेफ मोड एक ऐसा तरीका है, जिसके उपयोग से आपके फ़ोन में इस्तेमाल हो रहे सभी Third Party App को परमिशन नहीं देता है, जिसके चलते ऐसे में आपके फ़ोन में वे सभी एप्लीकेशन काम करना बंद कर देते है. अगर आपके फ़ोन में कोई SYP Application भी इनस्टॉल कर देता है और आपको दीखता नहीं है तो वो एप्लीकेशन भी Safe Mode ON होने से disable हो जायेगा और वर्क भी नहीं कर पायेगा लेकिन जो आपके फ़ोन की तरफ से Inbuld application फ़ोन में मिले थे वे सभी एप्लीकेशन बिना किसी समस्या के आसानी से वर्क करेगें. जिससे की आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.

Safe Mode Kaise Lagaye ?

यदि आपके फ़ोन में सेफ मोड ओन करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की Safe Mode Kaise Lagaye तो आप निम्नलिखित पॉइंट्स को पढ़कर फॉलो कर सकते हो.

Step 1. सेफ मोड on करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Power Button को Long Press करना है.

Step 2. उसके बाद आपको Power Off वाले आप्शन के उपर Long Press करना है.

Safe Mode Kaise Hataye
Safe Mode Kaise Hataye

Step 3. अब आपको Reboot करने के लिए कहा जायेगा. आपको Ok पर क्लिक कर देना है.

Step 4. कुछ ही देर में आपका फ़ोन एक बार ऑफ होकर Re-Start हो जायेगा और उसके साथ ही साथ आपके फ़ोन में Safe Mode भी on हो जायेगा.

 Safe Mode off Kaise Kare
Safe Mode off Kaise Kare

Read More: Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare | Bank Aadhar Link Kaise Check Kare 2023?

Read More: How to Turn Off Pop Up Blocker in chrome | Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare

Safe Mode Kaise Hataye ?

आपको Safe Mode ऑफ करने के लिए फिर से अपनी Power Button को Long Press करके अपने फ़ोन को पुनः Re-Start कर लेना है. उसके बाद आपके फ़ोन में Safe Mode हट जायेगा.

सेफ़ मोड से किसी भी App लॉक को हटा सकते है.

यदि आप अपने फ़ोन में कोई app lock का इस्तेमाल किया था और आप उस app लॉक के पासवर्ड को भूल गये है तो आप उसको Safe Mode को on करके अपने उस लॉक हुए app को बिना पासवर्ड के एक्सेस कर सकते हो. अगर आप चाहते हो की सेफ मोड ओन रहते ही आप अपने उस app lock को ही डिलीट कर दे, जिससे की आगे किसी भी एप्लीकेशन में जाते समय वो पासवर्ड ना मांगे, तो निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.

Step 1. आपको अपने मोबाइल फ़ोन की setting में आ जाना है.

Step 2. इसके बाद आपको Apps & Notification वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Safe Mode Ko Kaise Hataye
Safe Mode Ko Kaise Hataye

Step 3. इसके बाद आपको See All Apps वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Safe Mode Kya Hota Hai
Safe Mode Kya Hota Hai

Step 4. अब जिस भी app lock को हटाना चाहते हो आपको उसके उपर क्लिक करना है.

Safe Mode Kaise Lagaye
Safe Mode Kaise Lagaye

Step 5. और उसके बाद Uninstall वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.


Safe Mode On Kaise Karte Hai
Safe Mode On Kaise Karte Hai

Step 6. अब आपके फ़ोन के जिस भी फाइल में पासवर्ड लगाया हुआ है, वहां से खुद ब खुद हट जायेगा.

F&Q in Hindi

मेरे फोन में सेफ मोड क्यों दिख रहा है?

इसके लिए आपको अपने पॉवर बटन को लॉन्ग प्रेस करके पॉवर ऑफ पर फिर से लॉन्ग प्रेस करना है और ok पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका फ़ोन रीस्टार्ट होगा, जहाँ पर आपका सेफ मोड दिखाई देगा.

सेफ मोड अपने आप चालू क्यों हो जाता है?

कई बार हमारे फ़ोन में कुछ मैलवेयर वगेरह आ जाते है जोकि हमारे फ़ोन को इफ़ेक्ट करना शुरू कर देते है और ऐसे में हमारा फ़ोन खुद ब खुद उसको repeare करने के लिए अपने आप सेफ मोड ओन कर देता है. जोकि उसको उसका ऑपरेटिंग सिस्टम कमांड देता है.

मैं अपने फोन को सेफ मोड से बाहर क्यों नहीं निकाल सकता?

ऐसा नहीं है की आप अपने सेफ मोड से बाहर ही नहीं निकल सकते हो, ये आपके उपर निर्भर करता है की आप अपने फ़ोन को सेफ मोड में इस्तेमाल करना चाहते हो या नहीं, लेकिन यदि आप अपने सेफ मोड को हटा ही नहीं पता रहे हो तो आपको अपने फ़ोन को रीस्टार्ट कर देना है और आप सेफ मोड से बाहर आ जाओगे.

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Safe Mode Kya Hota Hai और Safe Mode Kaise Hataye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button