How to

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं? | How to Increase Phone Volume ?

फोन की आवाज कैसे बढ़ाए? यदि आपके फोन की आवाज कम है तो आपको यह भी पता होना चाहिए कम क्यूँ है, इसके 3 कारण है जो आप नीचे पोस्ट मे जान सकते है.

Introduction:-

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं:- यदि दोस्तों आपके भी फोन की आवाज कम है और अब आप उसे बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं या How to Increase Phone Volume सर्च कर रहे है, तो आज आपकी यह तलाश खत्म हुई. आज हम आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी सेटिंग और ट्रिक्स के बारे मे बताने जा रहे है, जिसे यदि आप अपने फोन मे अप्लाइ कर लेते है तो आपके फोन की आवाज 200 गुना बढ़ जाएगी. तो अब क्या है ट्रिक्स और सेटिंग्स जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.

फोन की आवज कम क्यूँ हो जाती है?

यदि दोस्तों आपके भी मन मे यह सवाल उठ रहा है की फोन की आवाज कम क्यूँ हो जाती है या Why does the phone sound less? तो हम आपको बता देना चाहते है की फोन की आवाज कम तीन कारणों से होती है. कई बार ऐसा होता है की आपके फोन के speaker मे धूल मिट्टी जम जाती है, जिसके करना आपका फोन कम आवाज देने लगता है. दूसरा कारण यह है की कुछ फोन मे ऐसी आवाज की सेटिंग्स दी होती है जो आपको ऑन करनी चाहिए लेकिन वह बंद रहती है. तीसरा यह की आपके फोन की आवाज ही कम है.

तो आगे हम आपको इस लेख मे इन सभी कारणों के सोल्यूशंस के बारे मे भी विस्तार से बताएंगे. चलिए शुरू करते है और एक एक करके सभी को जान लेते है.

यह भी पढे:-

WhatsApp पर Full HD Status कैसे लगाए? 

Phone Speaker ko Clean Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आपके फोन के स्पीकर मे धूल मिट्टी, पनि आदि जमा हो गया है, जिसके चलते अब आपका फोन कम आवाज दे रहा है, तो इस समस्या को थी करने के लिए आपको आपके फोन के स्पीकर को क्लीन करना होगा. जिसके लिए आपको एक एप की आवश्यकता पड़ने वाली है. इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

अब एप को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या प्रोसेस फॉलो करना है वह थोड़ा ध्यान से देखे.

1- सबसे पहले फोन मे Speaker cleaner एप को डाउनलोड करे.

Phone Speaker ko Clean Kaise Kare
Phone Speaker ko Clean Kaise Kare

2- इसके बाद इसे ओपन करे और स्टार्ट बटन पर क्लिक.

3- यह एप जब स्टार्ट हो जाए तब आपको अपने फोन का स्पीकर नीचे की साइड रखना है.

4- इसके बाद आपको आपका फोन 90 डिग्री के ऐंगल पर खड़े करके रखना है.

Phone Speaker ko Clean Kaise Kare
Phone Speaker ko Clean Kaise Kare

5- जब इस app का वाइब्रैट खत्म हो जाए तब आप इसे बंद कर सकते है.

आपको यह प्रोसेस 2 या 4 बार कर देना है, इसके बाद आपके फोन का स्पीकर बिल्कुल क्लीन हो जाएगा. इससे आपके फोन की आवाज यदि कम है तो वह बढ़ जाएगी.

फोन की सेटिंग्स से बढ़ाए फोन की आवाज

अब बात करते है फोन की आवाज कम होने के दूसरे कारण की जो है. फोन की सेटिंग की वजह से आवाज कम होना. आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की किसी भी एंड्रॉयड फोन मे वॉल्यूम या आवाज से जुड़ी कुछ सेटिंग्स होती है, जो आपको समय समय पर ऑन ऑफ करनी होती है. यदि आपको नहीं पता है की वह सेटिंग कौनसी है, तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन की सेटिंग को ओपन करे.

2- इसके बाद थोड़ा नीचे आने पर आपको Sound & Vibration की सेटिंग पर क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर सबसे नीचे Real Sound Technology की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

4- अब यहाँ आपके समाने Smart, Movie, Game, Music जैसे 4 विकल्प मिलते है.

फोन की आवाज कैसे बढ़ाए
फोन की आवाज कैसे बढ़ाए

5- यदि आपको Game, Music, Movie जैस काम करते हुए कम आवाज होने का एहसास हो है.

6- तब आप इन सेटिंग को अपने काम के अनुसार टिक कर सकते है.

7- लेकिन यदि आप चाहते है की सभी मे ही ज्यादा आवाज चाहिए तब आपको Smart पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके फोन की आवाज बढ़ जाएगी.

यदि फोन की आवाज ही कम तब क्या करे?

अब बात करते है फोन की आवाज कम होने के तीसरे कारण की जो की है, जब फोन की ही आवाज कम हो तब क्या किया जाए जिससे की आपके फोन की आवाज ज्यादा हो जाए. तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिससे आपके फोन की आवाज डबल हो जाएगी.

इस एप को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. एप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमे क्या सेटिंग करनी है, उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे Volume Booster App को डाउनलोड करे.

2- इसके बाद इस एप को ओपन करे.

3- अब यहाँ पर आपको एक सेटिंग का लोगों मिलता है, क्लिक करे.

phone ki aawaz kaise badhaye
phone ki aawaz kaise badhaye

4- इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करे.

phone ki aawaz kaise badhaye
phone ki aawaz kaise badhaye

5- अब यहाँ पर आपको Maximum Allowed boost पर क्लिक कर देना है.

phone ki aawaz kaise badhaye
phone ki aawaz kaise badhaye

6- अब आपको यहाँ पर जितना आप वॉल्यूम बढ़ाना चाहते है क्लिक कीजिए.

7- इसके बाद वापस आने पर दिए गए slider को फुल कर दीजिए.

8- अब आप देख सकते है आपके फोन की आवाज बढ़ चुकी है.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने फोन की आवाज को बढ़ा सकते है.

Conclusion:-

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको आपके फोन की आवाज कैसे बढ़ाए या How to increase phone volume के बारे मे जानकारी दी है. उम्मीद करते है अब आप अपने फोन की आवाज कैसे बढ़ाए सीख गए है. तो दोस्तों यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक घर रहे सुरक्षित रहे जय हिन्द जय भारत. आगे भी इसी तरह की ओर भी ज्यादा पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा.

फोन का वॉल्यूम ज्यादा कैसे करें?

अपने फोन का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए आपको आपके फोन मे एक वॉल्यूम बूस्टर नामक एप को डाउनलोड करना होगा. वॉल्यूम बूस्टर एप की मदद से आप किसी भी अपने एंड्रॉयड फोन की वॉल्यूम को बढ़ा सकते है.

मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे तेज करें?

कई बार ऐसा होता है फोन के स्पीकर मे धूल मिट्टी पानी आदि चला जाता है, जिसके कारण फोन की आवाज कम हो जाती है, इसे बढ़ाने और या फिर स्पीकर को साफ करने के लिए फोन को वाइब्रैट करे, और गूगल प्ले स्टोर से वॉल्यूम बूस्टर एप को डाउनलोड करे.


आवाज बढ़ाने के लिए कौन सा बटन दबाएं?

फोन की आवाज को बढ़ाने के लिए आपके फोन की साइड मे 2 बटन होते है यदि आप ऊपर वाला बटन दबाते है तो फोन की आवाज बढ़ती है, यदि आप नीचे वाला बटन दबाते है तो आवाज घटती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button