Aadhar Kaise Download Kare | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
Aadhar Kaise Download Kare: आधार कार्ड की official website में आकर अपना आधार नंबर और OTP के साथ वेरीफाई करके आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना है.
Aadhar Kaise Download Kare: आपको आधार कार्ड की वेबसाइट में आकर Get Aadhaar के निचे Download Aadhaar पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको पुनः Download Aadhaar पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको अपना आधार नंबर ऐड करके उसके बाद Captcha Code Add करके Send OTP पर क्लिक कर देना है अब इसके बाद आपको OTP ऐड करके Verify & Download पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो.
आधार कार्ड हमारे सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स में से एक है. जिसके बिना हमारे ही देश में हमारी नागरिकता नहीं मानी जाएगी. जिस कारन ये आधार कार्ड सभी लोगो के पास होना अनिवार्य हो जाता है.
ऐसे में आपके पास आधार कार्ड नहीं है यानि की आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है और अब आप उस आधार कार्ड को घर बैठे ही डाउनलोड करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बताएगें की अपने मोबाइल से ही घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप भी खुद से आधार कार्ड डाउनलोड कर पाओगे.
यह पोस्ट भी पढ़े: Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare | Bank Aadhar Link Kaise Check Kare 2023?
Aadhar Kaise Download Kare ?
अगर आपका भी आधार कार्ड खो गया है या फिर आपने अभी हाल में ही बनवाया है और आपको उसकी Receipt मिल गयी है और अब आप खुद मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.
- Aadhar Card Download करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में आकर UIDAI लिख कर सर्च करना है और उसके बाद आपको आधार कार्ड की Official Website के उपर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Get Aadhaar के निचे Download Aadhaar वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपके सामने एक और नयी screen आ जाएगी, जहाँ पर आपको फिर से Download Aadhaar पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड के लिए 3 आप्शन देखने को मिलेगें. जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो.
- जिसके लिए आपको आधार कार्ड वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको उसी के निचे Enter Aadhaar Number वाले आप्शन में अपना आधार नंबर डाल कर Captcha Code Add करना है और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है.
Note: यदि आपके पास आपका आधार कार्ड नहीं है और आपको आधार कार्ड नंबर भी भूले गये है, और आपके पास आधार कार्ड की Recipt है तो ऐसे में आप अपने Recipt/Reciving पर दिए दिए Enrollment ID या Vertual ID को ऐड कर सकते हो. जिसके लिए आपको उसी आप्शन को choose करना होगा. जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो.
- अब आपको OTP Section में अपने मोबाइल पर आये हुए OTP को ऐड कर देना है और उसके बाद Verify & Download पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा. जिसके उपर आप क्लिक करके उसको देख सकते हो.
Note: यहाँ आपने जो आधार कार्ड डाउनलोड किया है उस फाइल के उपर पासवर्ड लगा हुआ है. जिसको Un-Lock करने के लिए आपको आपने नाम के Starting First 4 Latter और उसके बाद आपकी Date of Birth का Year मिलाकर ऐड करना है. जोकि आपके आधार कार्ड का पासवर्ड होगा.
Example: जैसे की मेरा नाम Taryn Sagar है और मेरी Date of Birth 1 Jan 2000 है तो ऐसे में मेरे आधार कार्ड की फाइल का पासवर्ड TARY2000 होगा.
निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Aadhar Kaise Download Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.