Email ID kaise Banaen Email ID Banana Sikhe
हेलो दोस्तों आज मैं बताऊंगा कि email ID kaise banaen, तो आज की पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं इस आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़े.
Email ID Kaise Banaen
ईमेल ID बनाने के आपके पास एक मोबाइल या फिर कंप्यूटर होना चाहिए, फिर आप अपने मोबाइल में ईमेल ID बना सकते हैं.
- इसके बाद गूगल में Gmail.com लिख कर सर्च करें.
- Create an account पर क्लिक करें.
- अपना Name और Password डालिये.
- अपना Mobile नंबर लिखे और Next Button पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे डाले और वेरीफाई पर क्लिक करें.
- DOB डाले और Next Button पर क्लिक करें.
- Yes, I’m in पर क्लिक करें.
- Privacy Policy को पढ़े और I Agree पर क्लिक करें. फिर आपका ईमेल अकाउंट या जीमेल अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा.
Read more…Vi Data Balance Kaise Check Kare | Vi Data Kaise Check Kare?
Email ID Kaise Banaen – मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?
मोबाइल में ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको Email ऐप ओपन करें.
- अब आप ऊपर साइड में Logo ko आइकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें.
- उसके बाद में अब आपको थोड़ा सा नीचे में add another account पर क्लिक करें.
- अब आपको यहां पर पांच ऑप्शन दिख रहा होगा. यहां पर Google पर क्लिक करें.
- गूगल पर क्लिक करते हैं, थोड़ा सा चेक करेगा, अब यहां पर फिंगरप्रिंट या पिन कोड डाले.
न्यू ईमेल आईडी कैसे बनाएं इन हिंदी?
- अब आपको Create account पर क्लिक करें.
- अब उसके बाद में यहां for myself पर क्लिक करें.
- अब आपको यहां पर फर्स्ट नाम लिखना है, और नीचे में लॉस्ट सर नेम लिखना है, और फिर next बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको यहां नया पेज खुल जाएगा, तो अब यहां पर date of birth डालें और नीचे में Gander Select करें.
- अब उसके बाद में next पर क्लिक करें.
- अपना ईमेल आईडी का नाम लिखना है, और बिना space के इंटर करें.
- उसके बाद next पर क्लिक करें.
- अब आपको यहां पर एक 8 अंक का पासवर्ड अच्छा सा बना लेना है. उसको इंटर कर देना है. उसको याद रखें या फिर कॉपी डायरी में लिखे लें. अब next पर क्लिक करें.
- अब आपको थोड़ा नीचे आना है और यहां Yes, I’m in पर क्लिक करें
- अब उसके बाद में अब आपको ईमेल आईडी बनने के लिए तैयार हो चुका है. next क्लिक करें.
- अब आपको फिर से थोडा सा नीचे आना है I agree पर क्लिक करें.
- आपने जो ईमेल अकाउंट अभी बनाया उसका आईडी और पासवर्ड सेव करना चाहते है. अगर हां तो Save पर क्लिक करें.
- इतना करने के बाद ईमेल आईडी बन चुका होगा.
अब हम उम्मीद करते हैं कि Email ID Kaise Banaen – मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? सीख चुके होंगे. तो अब हम समाप्त करते हैं जय हिंद जय भारत.
One Comment