AppsHow toInternet

Email ID Kaise Banaen – मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?

ईमेल ID बनाने के आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए, फिर आप Gmail.com से या जीमेल App से ही मोबाइल में ईमेल ID बना सकते हैं.

Email ID kaise Banaen Email ID Banana Sikhe

हेलो दोस्तों आज मैं बताऊंगा कि email ID kaise banaen, तो आज की पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं इस आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़े.

Email ID Kaise Banaen

ईमेल ID बनाने के आपके पास एक मोबाइल या फिर कंप्यूटर होना चाहिए, फिर आप अपने मोबाइल में ईमेल ID बना सकते हैं.

  1. इसके बाद गूगल में Gmail.com लिख कर सर्च करें.
  2. Create an account पर क्लिक करें.
  3. अपना Name और Password डालिये.
  4. अपना Mobile नंबर लिखे और Next Button पर क्लिक करें.
  5. मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे डाले और वेरीफाई पर क्लिक करें.
  6. DOB डाले और Next Button पर क्लिक करें.
  7. Yes, I’m in पर क्लिक करें.
  8. Privacy Policy को पढ़े और I Agree पर क्लिक करें. फिर आपका ईमेल अकाउंट या जीमेल अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा.

Read more…Vi Data Balance Kaise Check Kare | Vi Data Kaise Check Kare?

Email ID Kaise Banaen – मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?

मोबाइल में ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको Email ऐप ओपन करें.

play store ki id kaise banate hain
  • अब आप ऊपर साइड में Logo ko आइकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें.
play store ki id kaise banti hai
  • उसके बाद में अब आपको थोड़ा सा नीचे में add another account पर क्लिक करें.
Email id kaise banaye
  • अब आपको यहां पर पांच ऑप्शन दिख रहा होगा. यहां पर Google पर क्लिक करें.
ईमेल आईडी कैसे बनाएं
  • गूगल पर क्लिक करते हैं, थोड़ा सा चेक करेगा, अब यहां पर फिंगरप्रिंट या पिन कोड डाले.
Email id kaise banate hai

न्यू ईमेल आईडी कैसे बनाएं इन हिंदी?

  • अब आपको Create account पर क्लिक करें.
How to Create Email id
  • अब उसके बाद में यहां for myself पर क्लिक करें.
Email id banane tarika
  • अब आपको यहां पर फर्स्ट नाम लिखना है, और नीचे में लॉस्ट सर नेम लिखना है, और फिर next बटन पर क्लिक करें.
How to make Email id
  • अब आपको यहां नया पेज खुल जाएगा, तो अब यहां पर date of birth डालें और नीचे में Gander Select करें.
mobile se email is kaise banate hai
  • अब उसके बाद में next पर क्लिक करें.
mobile se email id kaise banaye
  • अपना ईमेल आईडी का नाम लिखना है, और बिना space के इंटर करें.
Email id banane tarika (2)
  • उसके बाद next पर क्लिक करें.
How to Create Email id (2)
  • अब आपको यहां पर एक 8 अंक का पासवर्ड अच्छा सा बना लेना है. उसको इंटर कर देना है. उसको याद रखें या फिर कॉपी डायरी में लिखे लें. अब next पर क्लिक करें.
play store id
  • अब आपको थोड़ा नीचे आना है और यहां Yes, I’m in पर क्लिक करें
  • अब उसके बाद में अब आपको ईमेल आईडी बनने के लिए तैयार हो चुका है. next क्लिक करें.
mobile par email id kaise banate hai
  • अब आपको फिर से थोडा सा नीचे आना है I agree पर क्लिक करें.
mobile par email id kaise banaye (2)
  • आपने जो ईमेल अकाउंट अभी बनाया उसका आईडी और पासवर्ड सेव करना चाहते है. अगर हां तो Save पर क्लिक करें.
mobile par email id kaise banaye
  • इतना करने के बाद ईमेल आईडी बन चुका होगा.

अब हम उम्मीद करते हैं कि Email ID Kaise Banaen – मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं? सीख चुके होंगे. तो अब हम समाप्त करते हैं जय हिंद जय भारत.

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button