How to

How to create Netflix Account? | Netflix par account kaise banaye?

दरअसल बात यह है की Netflix आपको कुछ भी Free मे प्रोवाइड नहीं कराता है, यदि आपको यहाँ पर कुछ देखना है तो आपको इसका Subscription लेना ही होगा जोकि 199 रुपए से शुरू है. यूजर्स को इसका अकाउंट बनाने मे इसलिए परेशानी होती है, क्यूंकी वह Netflix को डाउनलोड करके यह देखना चाहते है की उस पर क्या आ रहा है और क्या नहीं जिसके बाद वह अपनी पसंद के अनुसार Netflix का Subscription ले सके और उन्हे देख सके.

परिचय:-

Create Netflix Account:- भले ही आज के समय मे एक से एक नया OTT प्लेटफ़ॉर्म ओपन हो चुका हो, मगर Netflix आज भी आपने जबरदस्त Shows के लिए जाना जाता है. जहां पर सभी Pletform अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए फ्री का लालच देते है वही Netflix पर इसका कुछ असर नहीं पड़ता है. वह अपने Recharge पर आज भी कायम है. जिसके लिए सभी Netflix का Subscription लेते है और जबरदस्त मूवीज का मजा उठाते है. कई सारे यूजर्स इसे इस्तेमाल तो करना चाहते है मगर उन्हे पता नहीं होता है की ‘How to create Netflix Account’ या ‘Netflix par account kaise banaye’ तो यदि आप भी उन्ही लोगों मे से एक है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, आज हम आपको इस लेख मे यही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

Photo ko Document Kaise banaye? 

Netflix par account kaise banaye

How to create Netflix Account
How to create Netflix Account

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Netflix par account kaise banaye’ या ‘How to create Netflix Account’ तो हम आपको बता दे की ऐसा करना बेहद आसान है, आप बड़ी ही आसानी से अपना Netflix पर account बना सकते है. दरअसल बात यह है की Netflix आपको कुछ भी Free मे प्रोवाइड नहीं कराता है, यदि आपको यहाँ पर कुछ देखना है तो आपको इसका Subscription लेना ही होगा जोकि 199 रुपए से शुरू है. यूजर्स को इसका अकाउंट बनाने मे इसलिए परेशानी होती है, क्यूंकी वह Netflix को डाउनलोड करके यह देखना चाहते है की उस पर क्या आ रहा है और क्या नहीं जिसके बाद वह अपनी पसंद के अनुसार Netflix का Subscription ले सके और उन्हे देख सके.

मगर Netflix पर आपको यह सब देखने के लिए भी Recharge करने की जरूरत होती है, बिना Recharge कीये आप यहाँ पर कुछ भी नहीं देख सकते है. तो यदि आप रिचार्ज करने का मन बना चुके है और अपना netflix पर अकाउंट बनाना चाहते है तो उसके लिए अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to create Netflix Account

1- सबसे पहले फोन मे Netflix App को ओपन करे और नीचे दिए गए Get started के बटन पर क्लिक करे.

2- अब यहाँ पर आपको अपना एक Email id डालना होगा, डाले.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना एक password दर्ज करना होगा जो आप बनाना चाहते है.

4- इसके बाद दिए गए Get started के बटन पर क्लिक करे.

5- अब यहाँ पर आपको एक Link मिलता है, जिसे copy करे और Chrome Browser को ओपन करे.

6- इसके बाद आप Netflix की official साइट पर आ जाते है, जहां पर आपको Sign up पूरा करने का बटन मिलता है, क्लिक करे.

7- अब यहाँ पर आपको 3 स्टेप्स दिए जाते है, जिन्हे पूरा करके आप अपने Netflix का अकाउंट बना सकते है.

8- सबसे पहले आपको आपका Plan चुनना होगा, यहाँ पर सबसे छोटा प्लान 149 का है, क्लिक करे.

9- इसके बाद आपको 149 रुपए Pay करने होंगे, जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.

10- इसके बाद आप अपने द्वारा बनाए गए Password और email से Netflix मे login करके देख सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने Netflix के Account को बना सकते है.

निष्कर्ष:-

कुछ यूजर्स होते है जिन्हे Netflix पर movies देखना पसंद होता है, ऐसे मे यदि आपको नहीं पता की Netflix पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है, तो आज हमे आपको इसके बारे मे ही जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button