How to

How to remove duplicates in Excel? | Excel me Duplicates remove kaise kare?

आपको बता दे की excel पर बहुत सारी duplicates को ढूंढकर रिमूव करने की कोई शॉर्टकट Key नहीं है. इसके लिए आपको Excel पर दी गई सेटिंग्स को ही समझना होगा. चलिए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

परिचय:-

Remove duplicates in Excel:- यदि आप Excel पर कोई Table Create करते है चाहे वह किसी भी काम से जुड़ी हुई हो, कई बार आपको उस Table मे कुछ Duplicates Name या Numbers को Remove करना होता है. जिसे आप एक-एक करके भी Keyboard के माध्यम से कर सकते है. मगर जब आपके पास कम समय और काम ज्यादा हो तब आपको जरूरत पडती है कुछ आसान तरीकों की शॉर्टकट की जिससे की आपका काम जल्दी और आसानी से हो सके. कुछ दिनों से हमारे पास बहुत सारे Comments आ रहे थे की Excel me Duplicates remove kaise kare जिसके बाद हमने इस लेख को लिखने का प्रयास किया है.

आज के इस लेख मे हम आपको ‘How to remove duplicates in excel’ या ‘Excel me Duplicates remove kaise kare’ के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

Vaccine Certificate Download Kaise kare?

Excel me Duplicates remove kaise kare

यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Excel me Duplicates remove kaise kare’ या ‘How to remove duplicates in excel’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही बताने वाले है, मगर उससे पहले हम आपको बता दे की यदि आप Excel को अच्छे से इस्तेमाल करना नहीं जानते है तब आपको ऐसा करने मे थोड़ी कठिनाई जरूर से हो सकती है. साथ ही आपको बता दे की excel पर बहुत सारी duplicates को ढूंढकर रिमूव करने की कोई शॉर्टकट Key नहीं है. इसके लिए आपको Excel पर दी गई सेटिंग्स को ही समझना होगा. चलिए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to remove duplicates in excel

1- सबसे पहले अपने Laptop या Computer मे अपने उस फाइल को excel मे ओपन करे जहां से आप duplicates को रिमूव करना चाहते है.

2- इसके बाद आपको अपने इस Table को कर्सर की मदद से Select कर लेना है.

3- अब आपको ऊपर दिए गए Home के button पर क्लिक करे देना है.

4- जैसे ही आप Home के button पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ other option निकल कर आते है.

5- आपको यहाँ पर Conditional Formatting पर क्लिक करके Highlight Cells Rules > Duplicates Values पर क्लिक कर देना है.

6- अब आप अपने टेबल पर एक तरह का रंग देख सकते है, जिसके माध्यम से आपके टेबल मे क्या Duplicate है दर्शाया गया है.

7- अब इन्हे Remove करने के लिए आपको फिर से अपने Table को Select कर लेना है और ऊपर दिए गए Data Tab पर क्लिक करे.

8- जैसे ही आप Data Tab पर क्लिक करते है आपको साइड मे बहुत सारे ऑप्शन मिलते है यहाँ पर आपको Remove Duplicates पर क्लिक कर देना है.

Excel me Duplicates remove kaise kare

9- इसके बाद आपके सामने एक Window ओपन हो जाएगा यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे Select all और Unselect all.

10- नीचे आपको Columns के नाम दिखाई देते है, आपको यहाँ पर चुना लेना है आप किस columns के Duplicates remove करना चाहते है. यदि आप सभी के करना चाहते है तो Select all कीजिए और नीचे दिए गए ok button पर क्लिक कीजिए.

How to remove duplicates in excel

11- इसके बाद आपके उस Table से सभी duplicates रिमूव हो जाएंगे.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने Excel file से duplicates को remove कर सकते है. यह सबसे आसान और सरल तरीकों मे से एक है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको Excel से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है, जिसमे हमने आपको बताया है की कैसे आप excel से duplicates को रिमूव कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button