How to

How to Activate Amazon Prime with Airtel 699 Plan?

सबसे पहले अपने Airtel Sim पर 699 या 999 का Recharge करे या फिर Check करे की कितने के Plan के साथ आपको Amazon prime दिया जा रहा है. अच्छे जांच करने के बाद ही recharge करे.

परिचय:-

यदि आप भी एक Airtel यूजर्स है तो आप सभी जानते होंगे की Airtel अपने हर प्लान के साथ Free मे किसी न किसी OTT Platform का Subscription जरूर से देता है. यदि आप 299 का recharge करते है तब आपको Airtel X stream और इसके साथ बहुत सारे OTT Platform का Subscription फ्री मे ही मिल जाता है. ऐसे मे यदि आप Airtel पर Amazon Prime के Subscription को लेना चाहते है तो ऐसा आप 699 के प्लान और 999 के प्लान के साथ कर सकते है.

अब कुछ यूजर्स Subscription के लिए रिचार्ज तो कर लेते है, मगर उनको पता नहीं होता की ‘How to Activate Amazon Prime with Airtel 699 Plan?’ या 699 Plan के साथ Amazon prime activate kaise kare’ यदि आप भी इन्ही मे से एक है तो आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देना चाहते है. चलिए अब शुरू करते है.

How to use Amazon shopping voucher?

699 Plan के साथ Amazon prime activate kaise kare

How to Activate Amazon Prime with Airtel

अब यदि आपको भी नही पता है की ‘699 Plan के साथ Amazon prime activate kaise kare’ या ‘How to Activate Amazon Prime with Airtel 699 Plan’ तो हम आपको बता दे की ऐसा आप बडे ही आराम से कर सकते है. उसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है. जैसे की यदि आपका recharge कल खत्म होना है और अपने वह recharge आज ही कर लिया है. और आपको उसके साथ Amazon prime फ्री मे मिला है तो आप उसे एक दम से Activate नहीं कर सकते है. जब तक आपका पुराना Recharge खत्म नहीं हो जाता है. तब तक आप नए recharge का फायदा नहीं उठा सकते है.

लेकिन यदि आपका रिचार्ज भी खत्म हो चुका है और आपने अभी-अभी 699 या 999 का प्लान किया है, जिसमे 699 के प्लान मे आपको 3GB Data प्रति दिन 56 दिन के लिए और 999 के प्लान पर 2.5GB Data प्रति दिन 84 दिनों के लिए मिलता है. इन दोनों ही रिचार्ज के साथ आपको Amazon Prime Video का Subscription भी देखने को मिल जाता है. आइए आपको इसे Activate कैसे करना होता है के बारे मे जानते है.

How to Activate Amazon Prime with Airtel 699 Plan

1- सबसे पहले अपने Airtel Sim पर 699 या 999 का Recharge करे या फिर Check करे की कितने के Plan के साथ आपको Amazon prime दिया जा रहा है. अच्छे जांच करने के बाद ही recharge करे.

2- इसके बाद आप अपने फोन मे Amazon Prime video App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.

3- आपको यहाँ पर उसी नंबर से Login करना है, जिसमे आपने Recharge किया है.

4- Number दर्ज करने के बाद OTP Verify करे और आगे बढ़े.

5- इसके बाद आप यहाँ पर देख सकते है आपका Amazon प्राइम activate हो चुका है. अब आप यहाँ पर जो कुछ चाहे देख सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने Amazon प्राइम को 699 plan के साथ Activate कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है. की कैसे आप अपने Airtel सिम के 699 प्लान के साथ amazon प्राइम को activate कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button