Topic List
परिचय:-
Create broadcast group in WhatsApp:- यदि आप एक WhatsApp यूजर है तो आपको पता होगा की जब आपको कोई एक ही message या video या किसी भी तरह का कोई भी फोटो सबके पास भेजना होता है. तो आप एक समय पर सिर्फ 5 ही दोस्तों के पास उसे शेयर कर पाते है. लेकिन यदि आप whatsapp पर एक broadcast group बना लेते है तो उसके माध्यम से आप 256 लोगों को एक साथ एक ही समय पर एक ही मैसेज को बड़े आराम से भेज सकते है. और ऐसा नहीं है की यह group मे शेयर होता है, यह आपके द्वारा add कीये गए अलग-अलग contact की अलग-अलग chat पर उसी तरह जाता है, जैसे आप एक-एक करके शेयर करते है.
अब वैसे तो यह बहुत ही अच्छा फीचर है, मगर कुछ whatsapp यूजर्स को बिल्कुल भी पता नहीं है की ‘How to create broadcast group in WhatsApp’ या ‘WhatsApp me broadcast group kaise banaye’ यदि आप उन्ही मे से एक है तो आज आपका इस लेख मे बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.
How to upload HD video in WhatsApp status
WhatsApp me broadcast group kaise banaye
अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘WhatsApp me broadcast group kaise banaye’ या ‘How to create broadcast group in WhatsApp’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. मगर उससे पहले हम आपको बता दे की आप अपने whatsapp पर broadcast group को आसानी से बना सकते है, मगर हाल ही मे आए whatsapp के नए update के बाद इसे करना थोड़ा मुश्किल हो गया है. तो आप घबराए नहीं, नीचे दिए गए हमारे आसान स्टेप्स को फॉलो कीजिए और अपना एक नया Broadcast group बनाए.
How to create broadcast group in WhatsApp
अपने whatsapp पर broadcast group बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है.
1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp App को ओपन करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर ऊपर राइट साइड 3 डॉट मिलते है, क्लिक करे.
3- अब आपको यहाँ पर New broadcast का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
4- इसके बाद यहाँ से आप उन्हे चुने जिन्हे आप इस ग्रुप मे शामिल करना चाहते है.
5- इसके बाद सभी contact को चुने लेने के बाद नीचे दिए राइट बटन पर क्लिक कीजिए.
6- इसके बाद आपका Broadcast group रेडी हो चुका है, आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने whatsapp पर broadcast group को बना सकते है. इसके बाद यदि आप किसी कारण से इस broadcast group को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताए है इन्हे फॉलो कीजिए.
How to delete broadcast group in whatsapp ?
कई बार ऐसा होता है की आप whatsapp पर अपना broadcast group बना तो लेते है मगर कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद आप उसे डिलीट करना चाहते है, मगर आपको पता नहीं होता की ‘How to delete broadcast group in whatsapp’ या ‘WhatsApp me broadcast group delete kaise kare’ यदि आपको भी ऐसा करने के बारे मे जानकारी नहीं है तो अब नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- इसके लिए अपने उस Broadcast group को ओपन करे.
2- इसके बाद उस Broadcast group के नाम पर ऊपर की साइड क्लिक करे.
3- इसके बाद सबसे नीचे आपको इसे Delete करने के बटन मिल जाता है. क्लिक करे.
4- यदि आपका यह broadcast group पुराना हो चुका है तो अब आपको यहाँ पर एक मैसेज आता है की आप इस group को media file के साथ डिलीट करना चाहते है या बिना media file के, जैसा आपको ठीक लगे, क्लिक करके आगे बढ़े.
5- इसके बाद आपका यह Broadcast group डिलीट हो जाएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने whatsapp पर broadcast group को डिलीट कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस खास लेख मे हमने आपको Whatsapp पर broadcast group कैसे बनाए के साथ-साथ उसे डिलीट करने की भी जानकारी दी है. कुछ इसी तरह से आप अपना व्हाट्सप्प पर ब्रोडकास्ट ग्रुप बना और डिलीट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
2 Comments