Jio Ka Sabse Sasta Plan, Jio Ke Recharge Kitne Ka Hai
Jio Ka Sabse Sasta Plan - जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज यही है. यह प्लान सभी JioPhone यूजर के लिए है. और Smartphone वालो के लिए सस्ता रिचार्ज प्लान 119 रुपए का है. जो कि 14 दिनों तक मान्य रहता है.
Jio Ka Sabse Sasta Plan, Jio Ke Recharge Kitne Ka Hai, जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज
आज मैं आप को जिओ के सभी रिचार्ज Plans के बारे में, jio company है क्या ,आदि का जानकारी इस पोस्ट से प्राप्त करने का कोशिश करेंगे।
Topic List
Jio Ke Recharge Kitne Ka Hai
भारत की एक टेलीकॉम कंपनी जिओ है. टेलिकॉम मतलब वो इंडस्ट्री जो आपके लिए इंटरनेट या कॉलिंग के लिए एक मध्यम के संचार का साधन. जिओ, मुकेश अंबानी जी की कंपनी है. जिओ ने भारत में सबसे काम समय ने एक बहुत बड़ा नाम बनाया है. जिओ के अधिकतर प्लान्स काफी सस्ते होते है. शुरुआती दौर में जिओ ने अपने यूजर्स के लिए फ्री इंटरनेट एवम फ्री कॉल्स की सेवाएं उपलब्ध कराई थी. कुछ समय बाद जिओ ने इंटरनेट वा कॉलिंग के लिए चार्जेस लेने चालू कर दिए थे. हालाकि जिओ के सभी प्लेन सस्ते ही होते है. शुरुआती दौर में इंटरनेट वा कॉलिंग के लिए यूजर्स को काफी महंगे रिचार्ज कराने पड़ते थे. मगर जिओ के आने के बाद टेलिकॉम यूजर्स को काफी राहत मिली है और जिओ कंपनी के वर्तमान सभी रिचार्ज प्लान्स बाकी टेलिकॉम कंपनीयो के मुकाबले काफी सस्ते है.
जिओ के कुछ रिचार्ज प्लान्स इस प्रकार से हैं.
क्रम संख्या | Price | Benefits | Validity |
---|---|---|---|
1. | Rs 119 | 1.5GB data/day, unlimited calls | 14 Days |
2. | Rs 149 | 1GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 20 Days |
3. | Rs 155 | 2GB data, unlimited calls, 100 SMS per day | 28 Days |
4. | Rs 179 | 1GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 24 Days |
5. | Rs 199 | 1.5GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 23 Days |
6. | Rs 209 | 1GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 28 Days |
7. | Rs 239 | 1.5GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 28 Days |
8. | Rs 249 | 2 GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 23 Days |
9. | Rs 259 | 1.5GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 30 Days |
10. | Rs 296 | 25GB data, unlimited calls, 100 SMS per day | 30 Days |
11. | Rs 299 | 2GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 28 Days |
12. | Rs 419 | 3GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day | 28 Days |
जियो का रिचार्ज लिस्ट – https://www.jio.com/selfcare/plans/mobility/prepaid-plans-list/
जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज
119 रुपये का जियो रिचार्ज प्लान जियो सबसे सस्ता रिचार्ज है. Reliance Jio के 119 रुपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा हर दिन मिलता है. पैक 14 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसका अर्थ है कि आपको पूरी वैधता के लिए 21GB डेटा मिलेगा. और साथ ही साथ 14 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स भी फ्री मिलेगा.
जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 555
जिओ रिचार्ज प्लान 555 रुपये के रिचार्ज में आपको 55 दिनों की बैधता मिलती है. इस प्लान लिस्ट में आपको 55GB का डाटा दिया जा रहा है. इसमें आपको Call और SMS नहीं मिलती है. कंपनी ने इस प्लान को IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीक को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है.
जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट 75 – Jio Ka Sabse Sasta Plan
जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज यही है. यह प्लान सभी JioPhone यूजर के लिए है. अगर आपके पास जिओ फ़ोन है. तो इस प्लान में आपको 2.5 GB Data यानी 100 MB रोज और प्लस में 200MB और डाटा मिलेगा और Unlimited Calls और साथ ही 50 SMS मिलता है. 23 दिनों के लिए.
Read more: Call Divert Meaning in Hindi, Jio Call Forwarding Deactivate Code Hindi
FAQs In Hindi – Jio Ka Sabse Sasta Plan
उत्तर – Jio plans एक रिचार्ज है हमारे फोन में जिसके माध्यम से हमे फ्री डाटा और कॉल्स की सुविधा प्राप्त होती है.
उत्तर – जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 119 रुपए का है जो कि 14 दिनों तक मान्य रहता है
निष्कर्ष:- Jio Ka Sabse Sasta Plan
आशा करता हूं दोस्तो, आपको जिओ के रिचार्ज प्लान्स के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल गई होगी कि Jio recharge kya hai? Jio ke Recharge plans और जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज कितने का है?
और आप जिओ के इन सस्ते प्लेन का लाभ उठाए और साथ में अपने रिव्यू और सुझाव भी कमेंट्स करते जाइए।