Talk Back Off Kaise Kare – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की talkback on kaise kare इसके बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की mobile के उपर ही हमारी सारी दुनिया निर्भर करती है ! ऐसे में हम अपने बहुत से काम भी mobile की मदद से ही करते है जिससे की हम अपने काम को घर बैठे जल्दी और आसानी से कर सकते है यहाँ तक की अगर किसी से बात भी करनी होती है तो इसके लिए हमें किसी के पास जाने की जरुरत नही होती है बल्कि आप अपने mobile phone की मदद से आप आसानी से किसी के साथ भी बात कर सकते है !
जिसके चलते आज के समय mobile industry भी हमारी जरूरतों को देखते हुए mobile को हमारी जरूरतों के हिसाब से upgrade कर रहे है जिससे की हम समय के अनुसार अपने mobile में inbult feature को activate और deactivate कर सकते है ! जिस कारन से ही mobile industry हमारे mobile में font size व् Talk Back जैसे feature add कर देते है की जब हमें कुछ सही से दिखाई न दे तो ऐसे में हम या तो अपने mobile में font size को increase कर सके या फिर हम अपने mobile में talk back on कर ले ! जिससे की हमें आसानी से talk back मदद से हम किस application को on कर रहे है step by step पता लग सके !
Topic List
Talkback On & Off Kaise Kare
ऐसे में कई बार हमारे हाथ से गलती से talk back on हो जाता है तो ऐसे में हम नही पता होता है की talkback off kaise kare तो कैसे में हमारी screen सही से काम नही करती है ! ऐसे में कई लोगो को लगता है की उनके phone की तूच खराब हो गयी है जिसके चलते कई लोग google पर phone ka touch kaise thik kare इसको भी search करते है तो ऐसे में यदि आपके mobile में भी Talk Back on हो चूका है और आपको नही पता की talkback off kaise kare तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की talkback on & off kaise kare.
Talk Back kya hai ?
Ans. Talk Back एक प्रकार का ऐसा system है जो आके के आधुनिक युग के सभी mobiles में शामिल होता है जो हमारे mobile की screen read करता है यानि की mobile screen reader है.
जिसका काम हमारे mobile में हमारे द्वारा select किये हुए application का नाम और कोन सी setting के बिच में मोजूद है उसके बारे में बोल कर जानकारी देता है ! यदि हम इसको आसान भाषा में कहे को ये mobile screen reader हमारे द्वारा mobile में हो सभी सभी activity को बोल कर बताया जाता है ! जिसे हम Talk Back के नाम से जानते है !
Talk Back on kaise kare ?
यदि आप अपने mobile में किसी कारन Talk Back on करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की Talk Back enable kaise करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Talk Back on kaise kare.
- यदि आप Talk Back को on करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने mobile की setting में जाना होगा, जहाँ पर आपको setting का main interface दिखाई देगा ! अब आपको यहाँ पर Shortcut and Accessibility वाले option पर click करना होगा !
- Shortcut and Accessibility पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Accessible वाले option पर click करना होगा !
- Accessible पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Talk Back वाले option पर click करना होगा !
- Talk Back पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको disable option को enable कर देना है !
- enable करते ही आपके mobile में Talk Back on हो जायेगा, इस प्रकार आप अपने mobile या किसी के भी mobile में आसानी से Talk Back on कर सकते है !
#2nd Trick :
- यदि आप बिना setting में जाये Talk Back on करना चाहते है तो आप अपने mobile की Upper और Lower Volume Key को एक साथ दबा कर रखना है ! कुछ second दोनों बटन एक साथ दबा कर रखने से आप अपने mobile में आसानी से Talk Back on कर सकते है !
Read More: Gmail ID Se Number Kaise Nikale
Read More: Play Store Ki Id Kaise Banaye ?
Talk Back Off Kaise Kare
Talk Back Off करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Volume (+) और (-) बटन को 3 सेकंड के लिए दबा कर रखना हैं. फिर जब Talk Back Off हो जाये तो बटन को छोड़ दीजिये.
Talkback Off kaise kare ?
यदि आपके mobile में Talk Back किसी कारन गलती से on हो गया है और आप उसे disable करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की how to remove talkback in vivo तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से vivo talk back setting off कैसे करते है इसके बारे में आपको आसानी से समझ आ जायेगा !
- सबसे पहले आपको अपने mobile की setting में आ जाना है और उसके बाद आपको Shortcut and Accessibility वाले option पर click करना है !
- Shortcut and Accessibility पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Accessible वाले option पर click करना है !
- Accessible पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Talk Back option on होगा !
- अब आपको Talk Back off करने के लिए simple talk Back पर click करना होता है ! Talk Back पर click करते ही आप enable option को disable कर देना है !
- disable करते ही आपके mobile में एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको Stop वाले option पर click करना होगा ! Talk Back off हो जायेगा, इस प्रकार से आप Talk Back को off कर सकते है !
#2nd Trick :
यदि आप Talk Back off करना चाहते हो लेकिन आप mobile setting में जाकर इतना लम्बा process नही करना है तो ऐसे में आप अपने mobile की Upper और Lower Volume Key को एक साथ दबा कर रखना है ! दोनों बटन को कुछ देर दबा कर रखने से आपके mobile में Talk Back आप आसानी से off कर सकते है ! इसके लिए आपको अपने mobile की setting में भी जाने की जरुरत नही पड़ेगी ! इस ट्रिक की मदद से आप किसी भी mobile में आसानी से Talk Back on और off कर सकते है क्युकी ये shortcut key सभी phone में avilable होती है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Talk Back kya hai व् talkback off kaise kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !