How to

How to Delete Telegram Account Permanently – 2024 ?

परिचय:-

Delete Telegram Account Permanently:- यदि आपका भी Telegram App पर Account है जिसमे आप whatsapp के जैसे ही अपने दोस्तों के साथ Chating कर सकते है. साथ ही यहाँ पर किसी भी बडे ब्रांड के साथ जुड़ सकते है. और भी अन्य तरह की सेवाएं Telegram प्रदान करता है. मगर अब आप अपने Telegram Account को किसी कारण से Permanently Delete करना चाहते है. तो आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है.

कुछ यूजर्स का सवाल है की वह अपने Telegram Account को Delete नहीं कर पा रहे है. क्यूंकी Telegram मे आए Update के बाद कुछ option इधर से उधर हो गए है. इसलिए हम आपको इस लेख मे ‘How to Delete Telegram Account Permanently’ या ‘Telegram Account Permanently Delete kaise kare’ के बारे मे बताने वाले है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे है.

How to Delete Twitter Account Permanently ? – 2024

Telegram Account Permanently Delete kaise kare

How to Delete Telegram Account Permanently - 2024
How to Delete Telegram Account Permanently – 2024

अब यदि आपको भी नहीं पता है की, ‘Telegram Account Permanently Delete kaise kare’ या ‘How to Delete Telegram Account Permanently’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. उससे पहले हम आपको बता दे की कुछ यूजर्स का कहना है की वह अपने telegram account को delete कर देते है. लेकिन वह फिर से ओपन हो जाता है. तो इसके लिए आपको बता दे की आपको telegram account को delete process को करने के बाद 30 दिनों तक login करके नहीं देखना है. नहीं तो आपका वह account फिर से activate हो जाएगा.

कुछ यूजर्स अपने Telegram Account को डिलीट तो कर देते है मगर बीच-बीच मे वह उसे लॉगिन करके देखते रहते है. जिससे Telegram Account फिर से Activate हो जाता है. इसलिए आपको ऐसा नहीं करना है. आइए अब आपको इसे Delete करने के बारे मे बताते है.

How to Delete Telegram Account Permanently

इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे Telegram App को ओपन करे.

2- अब यहाँ अपने ऊपर दिए गए Menu बटन पर क्लिक करके Settings मे जाए.

3- इसके बाद आपको सबसे नीचे Telegram FAQ का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर Your Account मे Delete your Telegram account का लिंक मिलता है, क्लिक करे.

5- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है जिसमे आपको Deactivation Page का लिंक मिलेगा, क्लिक करे.

6- इसके बाद आपको यहाँ पर एह Number डालना होगा जिससे आप यह Account बना है, ध्यान रहे नंबर Country Code के साथ ही दर्ज करे.

7- इसके बाद आपके Telegram App पर एक Code आएगा. आपको Back नहीं जाना है, आपको Minimize करके फिर से Telegram को ओपन करना है. वही पर आपको यह code copy करके यहाँ पर paste कर देना है.

8- इसके बाद आपको Delete your Telegram पर क्लिक कर देना है.

9- ऐसा करने के बाद अब आपको 30 दिन तक इसे लॉगिन नहीं करना है.

10- इसके बाद आपका Telegram account डिलीट हो जाएगा.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने Telegram Account को हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको Telegram Account Delete kaise kare के बारे मे जानकारी दी है. जिसमे हमन आपको 2024 का सबसे आसान और सरल तरीका बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button