How to

WhatsApp Beta Update kaise kare | How to Update WhatsApp Beta?

आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने फोन मे WhatsApp Beta को update कर सकते है, जानने के लिए लेख मे बने रहे हमारे साथ, चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

परिचय:-

यदि दोस्तों आपने भी WhatsApp के सभी Updates को सबसे पहले इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp Beta को Join किया हुआ है. और आप भी Public WhatsApp से Beta WhatsApp user बन गए है. लेकिन आप अपने WhatsApp Beta को update करना नहीं जानते है. तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने फोन मे WhatsApp Beta को अपडेट कर सकते है, जानने के लिए लेख मे बने रहे हमारे साथ, चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

WhatsApp Beta Update kaise kare

WhatsApp Green Color Change to Blue? | New WhatsApp Appearance Update?

WhatsApp Beta क्या है?

कुछ यूजर्स को पता नहीं होता की whatsapp beta क्या है तो हम आपको isके संदर्भ मे बता दे की WhatsApp Beta whatsapp का extra version आप कह सकते है, जिसमे आने वाले whatsapp के सभी update testing के तौर पर इस्तेमाल कीये जाते है. आप इसे ऐसे समझ सकते है, जब भी whatsapp पर किसी नए अपडेट को टेस्ट करना होता है की वह सही से काम करेगा या नहीं करेगा वह आपको सबसे पहले Beta यूजर्स को मिलता है. जब उस update की टेस्टिंग पूरी हो जाती है तब वह आपको Public WhatsApp मे मिल जाता है. कुछ यूजर्स हर update को पहले ही पाने के लिए Beta join कर लेते है. लेकिन जब उनके बीटा whatsapp मे कोई अपडेट आता है तो उन्हे उसे अपडेट करना ही नहीं आता है.

इसलिए आज के इस लेख मे हम आपको whatsapp beta को अपडेट करने के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की WhatsApp Beta को अपडेट करना बेहद आसान है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to Update YouTube Revanced | YouTube Revanced Update kaise kare ?

WhatsApp Beta Update kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘WhatsApp Beta Update kaise kare’ या ‘How to Update WhatsApp Beta’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे Google Play store या फिर Apple Store को ओपन करे.

2- अब आपको यहाँ पर दिए गए Search बार मे WhatsApp सर्च कर देना है.

3- इसके बाद आपके समाने WhatsApp आ जाएगा, क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर यदि आपके Whatsapp बीटा मे कोई update है तो यहाँ पर आपको Update का बटन मिलेगा.

5- इस Update के बटन पर क्लिक करके आप अपने WhatsApp बीटा को अपडेट कर सकते है.

तो कुछ इसी तरह से ही आप इसे भी अपडेट कर सकते है जैसे आप अपने नॉर्मल व्हाट्सप्प को अपडेट करते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन मे whatsapp beta को अपडेट कर सकते है. जोकी करना बेहद आसान है. यह उसी तरह से update होता है जिस तरह से आपका नॉर्मल whatsapp update होता है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button