iOSiPhone

iPhone 80% से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा है | iPhone 80% Charging Problem ?

परिचय:-

शॉर्ट्स विडिओ से भरे इस दौर मे आज के समय मे हर क्रीऐटर के पास iPhone है. कुछ ऐसे भी लोग है जोकी सिर्फ शौक के लिए ही iPhone को रखते है. ऐसे मे एक खास समस्या iPhone मे देखने को मिल रही है. जिसने सभी को परेशान किया है. समस्या है की iPhone 80% से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा है ( iPhone 80 se jyada charge nahi ho raha hai ). जैसे ही आप अपने iphone को चार्जिंग पर लगाते है वह 80% पर आकर रुक जाता है और आगे चार्ज नहीं हो पाता है. ऐसे मे सभी को लग रहा है की मेरा आईफोन अब खराब हो चुका है, और वह उसे किसी दुकान पर सही कराने ले जाते है. लेकिन ऐसा करने से पहले आपको थोड़ा रुकना चाहिए, इस लेख मे हमने आपको इस समस्या iphone 80 charging problem solution के बारे मे बताया है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.

iPhone 80% से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा है ( iPhone 80 se jyada charge nahi ho raha hai )

 iPhone 80% se jyada charge nahi ho raha hai
iPhone 80% se jyada charge nahi ho raha hai

iPhone खरीदते समय ही इतने ज्यादा महंगे होते है की हर किसी के पसीने निकल जाते है. ऐसे मे जब आपका iPhone किसी भी समस्या का संकेत देता है तो आपको दुख होने के साथ-साथ अपने पैसे वैस्ट होने का भी डर लगा रहता है. ऐसे मे यदि आपका फोन 80% से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा है. तो उसके लिए आपको Apple iphone द्वारा काही गई कुछ बातों पर ध्यान देना होगा.

1:- यदि आप जहां पर रहते है वहाँ का तापमान 0 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच है. तो Apple कहता है की iPhone बिना किसी चार्जिंग समस्या के काम करेगा.

2:- यदि आपका फोन नियमित रूप से ज्यादा गर्म होता है तो यह उसके व्यवहार के बदलने का कारण बन सकता है.

3:- बहुत अधिक होने पर iPhone को इस्तेमाल करने पर यह आपकी बैटरी की चार्जिंग को रोक सकता है.

यह सभी बाते Apple के द्वारा काही गई है, जिन्हे आपको ध्यान मे रखना होता है. अब आइए आपको बताते है की यदि आपका iphone 80 se jyada charge nahi ho raha hai तो आपको ऐसे मे क्या करना चाहिए.

यह भी जाने:–

How To Hide Apps in iPhone 13, 11, 12, 13, 14, या फिर 14 Pro & 14 Pro Max

iPhone 80% से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा है क्या करे?

यदि आपका iphone पूरी तरह से चार्ज नहीं हो पा रहा है. तो इसका कारण है की आपका आईफोन हद से ज्यादा गर्म हो रहा है. जिसके कारण Apple द्वारा कही गई बात Device पर लागू हो गई है. Apple कहता है की यदि आपका device हद से ज्यादा गर्म हो रहा है तब इसके इस्तेमाल करने पर इसकी Battery को स्थाई कर दिया जाता है. जिससे की डिवाइस के पटकने की स्थिति न बने. ऐसे मे आपको जरूरत है आपके फोन को किसी ऐसे स्थान पर ले जाने की जहां वह ठंडा हो सके. जैसे ही आपका iphone नॉर्मल स्थिति मे आता है तब वह फिर से पूरा चार्ज होने लगेगा.

किस कारण से नहीं होता iphone 80 से ज्यादा चार्ज?

ऐसा आईफोन मे अक्सर तब देखने को मिलता है, जब आपका डिवाइस बहुत अधिक गर्म हो जाता है. और आप उसका इस्तेमाल करना बंद भी नहीं करते है. ऐसे मे आपके iphone की battery को limited कर दिया जाता है. जब आपका फोन नॉर्मल हो जाता है, तब है फिर से 100% चार्ज होने लगता है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको iphone से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. जिसमे हमने आपको iphone 80 से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा है क्या करे, के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button