Shayari

Best 20+ Ladki ke liye Shayari | खुशी से फुली नहीं समाएगी आपकी गर्लफ्रेंड?

Ladki ke liye Shayari :- आप अपने प्यार के लिए मीठे दो शब्द कह सके तो इसमे बुरा ही क्या है. किसी भी Relationship मे आने के बाद एक दूसरे को स्पेशल फ़ील करना ही सच्चे प्यार की निशानी माना जाता है. तो ऐसा आपको जरूर से करना चाहिए. तो आपकी इसी कोशिश मे चार चाँद लगाने के लिए हम ये Best 20+ Ladki ko Impress Karne Wali Shayari लाए है,

Introduction:-

Ladki ke liye Shayari:- आज की इस पोस्ट मे हम आपको Ladki ko Impress Karne Wali Shayari के बारे मे बताने जा रहे है. यदि आपकी भी कोई गर्लफ्रेंड है जिससे आप बेहद ज्यादा प्यार करते है, या फिर आपकी कोई दोस्त है जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते है और उसे Impress करना चाहते है. तो ऐसा आप हमारी इस पोस्ट मे बताई गई Best 20+ Ladki ke liye Shayari से कर सकते है. अब क्या है वह लड़की को इम्प्रेस करने वाली शायरी, जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

यदि आप भी खोज रहे है Ladki ke liye best shayari या फिर अपनी GF ke liye Shayari तो आज की इस पोस्ट मे आपको सभी तरह की शायरी देखने को मिलेगी.

Ladki ko Impress Karne Wali Shayari

अक्सर देखा जाता है की जहां प्यार होता है वहाँ थोड़ा बहुत गुस्सा नाराजगी चलती रहती है, जिससे आपस मे आपका प्यार और भी ज्यादा गहरा होता जाता है. मगर ऐसा तभी होता है जब आप दोनों ही कोशिश करे एक दूसरे को समझाने की मनाने की और इम्प्रेस करने की. अब ज्यादातर मामलों मे लड़की ऐसा कुछ नहीं करती है, और लड़के को ही कुछ करना होता है. तो ऐसे मे आप अपने whatsapp या Instagram या फिर अपने मुहँ से ही ये Best 20+ Ladki ke liye Shayari सुना सकते है, जिससे वह एक दम आपके प्यार को समझ जाएगी.

शायरी को सुनाने से ऐसा नहीं है की आपकी हर समस्या का समाधान होता है, मगर यदि आप अपने प्यार के लिए मीठे दो शब्द कह सके तो इसमे बुरा ही क्या है. किसी भी Relationship मे आने के बाद एक दूसरे को स्पेशल फ़ील करना ही सच्चे प्यार की निशानी माना जाता है. तो ऐसा आपको जरूर से करना चाहिए. तो आपकी इसी कोशिश मे चार चाँद लगाने के लिए हम ये Best 20+ Ladki ko Impress Karne Wali Shayari लाए है, आइए देखिए.

Best 20+ Ladki ke liye Shayari

” Zindagi ki raahon mein khushiyan chhupi hain,
Har subah roshan hoti hai uski muskurahat se.
Uski aankhon mein chamak, dil ko chhu jati hai,
Woh ladki, khuda ki badi hi khaas banaayi gayi hai “

Ladki ko Impress Karne Wali Shayari
Ladki ko Impress Karne Wali Shayari

हाथ उससे मिलाते है जिससे दिल मिलता है,
सूरत का क्या है सीरत से दिल लगता है.
हैसियत कम भी हो , लेकिन दिल साफ हो,
फिर यार सावला भी हो, तो कमाल लगता है.

Ladki ko Impress Karne Wali Shayari
Ladki ko Impress Karne Wali Shayari

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादाँ हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम !

Ladki ko Impress Karne Wali Shayari
Ladki ko Impress Karne Wali Shayari

यह भी जाने:-

Most Popular Ladki Sajane Wala Game 2024

Ladki ko Patane Wali Shayari

कभी अंजान बन कर मिले थे,
कब मेरी जान बन गये पता ही नही चला !

Ladki ko Patane Wali Shayari
Ladki ko Patane Wali Shayari

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
और क्या कहूँ मेरे लिए
सुकून का दूसरा नाम हो तुम !

Ladki ko Patane Wali Shayari
Ladki ko Patane Wali Shayari

काबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए,
और तुमसे प्यार हो गया !

Ladki ko Patane Wali Shayari
Ladki ko Patane Wali Shayari

Ladki Ke liye Shayari

ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा !
I Love Meri Jaan ❤️

ladki ke liye shayari
लड़की के लिए शायरी

आँखों की नजर से नही,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे,
फिर भी हम आप का दीदार करते है !

ladki ke liye shayari
लड़की के लिए शायरी

दुनिया जिसे जान कहती है,
उसे मैं तुम्हारे नाम से जानता हूँ !

ladki ke liye shayari
लड़की के लिए शायरी

Shayari For Girlfriend Love

मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम,
मेरे सारे गम और खुशी का एहसास हो तुम,
तुम जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !

Shayari For Girlfriend Love
Shayari For Girlfriend Love

कभी नहीं सोचा था की,
किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना,
रहा ना जाएगा !

Shayari For Girlfriend Love
Shayari For Girlfriend Love

मुझे आदत नही यूँ किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत ना दी !

Shayari For Girlfriend Love
Shayari For Girlfriend Love

Ladki ko Khush Karne Wali Shayari

दुनिया ने मेरी जान की कीमत पूछी,
मैंने तुम्हारा नाम लिख दिया !

Ladki ko Khush Karne Wali Shayari
Ladki ko Khush Karne Wali Shayari

तुम्हें पाकर खो नहीं सकते,
दूर होकर रो नहीं सकते,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
क्योकि अब हम किसी और के हो नहीं सकते !

Ladki ko Khush Karne Wali Shayari
Ladki ko Khush Karne Wali Shayari

हर सागर के दो किनारे होते हैं,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते हैं,
ये जरूरी नही हर कोई पास हो,
क्यूंकि जिंदगी में यादो के भी सहारे होते हैं !

Ladki ko Khush Karne Wali Shayari
Ladki ko Khush Karne Wali Shayari

प्रेमिका के लिए शायरी

अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं !

प्रेमिका के लिए शायरी
प्रेमिका के लिए शायरी

कोशिश तो करता हूँ
कि वक़्त से समझौता कर लूँ
लेकिन इस पागल दिल में,
बसी चाहत मानती ही नहीं !

प्रेमिका के लिए शायरी
प्रेमिका के लिए शायरी

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ
तू करदे हाँ एक बार,
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ !

प्रेमिका के लिए शायरी
प्रेमिका के लिए शायरी

Ladkiyon ke liye shayari

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
मगर इंतजार बस तुम्हारा रहता है !

Ladkiyon ke liye shayari
Ladkiyon ke liye shayari

ना कोई आया है,
और ना कोई आयेगा,
हम तुमसे कितना प्यार करते है,
ये Google भी नहीं बता पाएगा !
I Love You ❤️ ❤️

Ladkiyon ke liye shayari
Ladkiyon ke liye shayari

तो दोस्तों यह थी आज की इस पोस्ट मे बताई गई Best 20+ Ladki ko impress karne wali shayari, अब जल्दी से इन्हे कॉपी करे या फिर याद करे और अपने पार्टनर को सुनाकर उसे स्पेशल फ़ील करायें.

Conclusion:- Ladki ko Impress Karne Wali Shayari

आज की इस पोस्ट मे हमने आपको Ladki ke liye Shayari के बारे मे बताया है. Ladki ko impress karne wali shayari की लिस्ट मे हमने आपको 20+ shayari बताई है जिससे आप अपने पार्टनर को अपने प्यार के बारे मे स्पेशल तरीके से बता सकते है. आशा करते है आपको यह सभी शायरी बेहद ज्यादा पसंद आई होगी, आपको इनमे से कौनसी शायरी ज्यादा पसंद आई है हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button