How to deactivate call forwarding in Hindi, call forwarding कैसे हटाये ?
##002# Jio - यह एक jio call forwarding deactivate code हैं. इस कोड को जब आप अपने फोन में डायल करोगे तो जो भी कॉल आपका किसी दूसरे नंबर पर forward किया गया होगा तो वो Remove हो जायेगा. इसलिए ##002# Jio का call forwarding deactivate code हैं.

How to deactivate call forwarding – Call forwarding के बारे में हमने पिछली पोस्ट में जाना था, जिसमे हमने ये सिखा था, की किसी और के नम्बर की Call अपने नम्बर पर Call forwarding कैसे करे और आज हम इस पोस्ट में Call Forwarding deactivate के बारे में जानेगे ! जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल फ़ोन की Call Divert को फिर से deactivate कर सकते है !
यदि आपने अपने फोन में call forwarding on कर लिया है या फिर किसी और ने आपके फोन की कॉल forwarding activate कर दी है और आप उसे deactivate करना चाहते है तो आप इस पोस्ट के शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जहा पर हम आपको step by step Call forwarding deactivate करने के बारे में सिखायेगे ! जिसकी मदद से आप भी अपने फ़ोन की Call forwarding बहुत ही आसानी से deactivate कर सकते है !
##002# Jio
##002# यह एक jio call forwarding deactivate code हैं. इस कोड को जब आप अपने फोन में डायल करोगे तो जो भी कॉल आपका किसी दूसरे नंबर पर forward किया गया होगा तो वो Remove हो जायेगा. इसलिए ##002# Jio का call forwarding deactivate code हैं.

Jio Call Forwarding Deactivate Code Hindi
Jio Call Forwarding Deactivate करने के लिए ##002# Code हैं. तो आप भी जिओ कॉल फॉरवार्डिंग डीएक्टिवेट करना चाहते हैं. तो ##002# Jio का USSD Code डायल करें फिर आप डीएक्टिवेट हो जायेगा.

how to deactivate call forwarding in hindi
Call forwarding deactivate करने के लिए हम आपको निम्नलिखित 2 तरीको के बारे में बतायेगे ! जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन की divert call को deactivate कर सकते हो ! बस आपको हमारे द्वारा बताये गये step को follow करते रहना होगा ! जो हम आपको निम्नलिखित बताने वाले है !
1# : – Setting की मदद से Call forwarding deactivate कैसे करे ?
call divert को रोकने का तरीका ठीक बिलकुल call forwarding activate कैसे करे उसका उल्टा है ! जो हम इस पोस्ट में सिखने वाले है ! बस आपको हमारे द्वारा बताये गये steps को फॉलो करते रहना है जो हम आपको निम्नलिखित बताने वाले है !
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की settings में जाना है !
- उसके बाद अब आपको call settings पर click करना है !

- अब आपको call forwarding settings पर क्लिक करना है !

- जहा पर आपके सामने कई सारे option मिलेगे !
- अब आपको इनमे से always forward पर click करना है !

- अब आपके सामने एक new pop-up windows open होगी !
- जहा पर आपको नम्बर दिखाई देगा !
- अब आपको इस नम्बर को delete कर दीजिये और निचे दिए हुए turn off बटन पर click कर दीजिये !

- अब आपके मोबाइल फ़ोन की call forwarding off हो चुकी है !
- अब आपके नम्बर की सभी calls आपके नम्बर पर ही आएगी !
याद रहे आपको ये सभी settings आपके mobile phone में खुद ही ढूंढनी होगी ! क्युकी ये call forwarding settings सभी के mobile phone में अलग अलग जगह होती है ! जो हम आपको settings के screenshot दिखा रहे है ये vivo mobile phone के screenshot है !
#2 Call forwarding ussd code की मदद से कैसे हटाये ?
Call forwarding off करने के लिए के लिए आप ussd code का का उपयोग कर सकते है ! क्युकी ussd code की मदद से call forwarding को deactivate करना बहुत ही आसान हो जाता है, जोकी इसकी मदद से एक छोटा बच्चा भी call forwarding को deactivate कर सकते है ! बस आपको हमारे द्वारा दिए गये कुछ ussd code को Type करना है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Jio Call Forwarding Code, Divert Meaning in Hindi, Call Divert Kya Hai
Jio call forwarding deactivate code
Unconditional – *402
No Answer – *404
Busy – *406
Not reachable – *410
All call forwarding – *413
Idea call forwarding deactivate code
Stop all calls – ##002#
Busy – ##667#
Don’t answer the call – ##61#
Not reachable – ##62#
BSNL call forwarding deactivate code
Stop all calls – ##21#
Busy – ##67#
Don’t answer the call – ##61#
Not reachable – ##62#
Airtel call forwarding deactivate code
All call forwarding – ##21#
Busy – ##67#
Unanswered – ##61#
Not reachable – ##62#
क्या call forwarding करना free है ?
जी बिलकुल नही, यह call forwarding services आपको free में नही दी जाती है हालाँकि आज के समय में सभी top service provider जैसे jio, idea, airtel और BSNL अपने आप को upgrade कर रही है और वही कुछ अपने आप को upgrade कर चुकी है ! इसका मतलब ये नही की ये सभी service provider आपको call forwarding सेवा free में उपलब्द करा रही है ! सभी service provider इसके लिए ये आपको प्रति मिनट के हिसाब से charge करती है ! परन्तु इसके लिए आपको अलग से कोई पैसा नही देना होता है, ये तो आपके मोबाइल रिचार्ज के प्लान से ही कटोती कर ली जाती है !
ये सभी service provider कम्पनी call forwarding charges आपके mobile के balance से काट लेते है, यानि की ये सभी service provider कंपनियां अपनी फीस आपके मोबाइल में हुए recharge plan से काट लेती है ! जिसके बारे में आपको कानो कान भी खबर नही होती है ! चलो हम इसको एक example के साथ समझते है ! जिससे की आपको समझने में आसानी हो जाएगी !
Example : मान लो आप अपने jio phone number की call forwarding किसी अन्य नम्बर idea की sim पर करना चाहते हो, तो ऐसे में आपको call forwarding के लिए कोई भी charges नही देना होगा ! जब आप अपनी call को idea के नम्बर पर forwarding के लिए active करते हो !
ऐसे में जब आपके jio number पर कोई भी call आती है तो वो सीधे आपके idea के number पर forward हो जाती है ! इसके बाद जब आपकी call idea के number पर कोई call उठता है तब आपको प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क देना होता है तो ऐसे में jio number के plan के recharge में से प्रति मिनट के हिसाब से charges काटने शुरू हो जाते है ! ये आपके calls या internet data किसी भी रूप से भी कटोती कर सकती है !
Call forwarding charges
Airtel : 1 मिनट के 1 से 3 रूपये प्रति मिनट
Jio : 0 रूपये प्रति मिनट
Call forwarding charges के बारे में अधिक जानने के लिए आप google कर सकते है !
QnA in Hindi
call forwarding कैसे हटाये ?
call forwarding हटाने के लिए आप ussd code और settings का उपयोग कर सकते है ! जिसके बारे में हमने उपर बताया हुआ है !
call forwarding के लिए हमे क्या पैसे देने पड़ते है ?
call forwarding करने के लिए हमे कोई पैसे नही देने पड़ते है ! इसका मतलब ये नही है की पैसे नही लगते है, इसलिए लिए उस sim के पैसे काटे जाते है जिसकी हमने कॉल forwarding की है !
मै आशा करता हूँ, आप सभी को how to deactivate call forwarding, call forwarding deactivate code jio, call forwarding deactivate code काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment