Instagram

How to Disable Last seen in Instagram? | Instagram me Last seen band kaise kare?

जबसे इंस्टाग्राम अपडेट हुआ है तभी से Active status की जो सेटिंग है वह अपनी जगह से हट चुकी है. जिसकी वजह से यूजर्स काफी ज्यादा परेशान हो रहे है. लेकिन आप घबराए नहीं. आप हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए. आप बडी ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन को बंद कर सकते है.

परिचय:-

Disable Last seen in Instagram:- यदि आप भी एक instagram यूजर्स है, तो आपने अक्सर देखा होगा की जब कभी आप देर रात तक instagram पर active रहते है तब आपके दोस्तों या फिर रीलैशन वाले आपको कहते होंगे की अरे तू इतनी देर तक इंस्टाग्राम पर online क्या कर रहा था, जिसके जवाब मे आप उसे न जाने क्या-क्या बताते होंगे. इस समस्या से काफी ज्यादा यूजर्स परेशान होते है. जिसके बाद वह किसी भी तरह से अपने instagram पर last seen को disable करना चाहते है. लेकिन उन्हे पता नहीं है की ‘Instagram me last seen band kaise kare’ या ‘How to Disable Last seen in Instagram’ तो आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.

How to Disable Last seen in Instagram
How to Disable Last seen in Instagram

How to Enable Recording in Google Meet? 

Instagram me last seen band kaise kare

अब यदि आपका भी यही सवाल है की ‘Instagram me last seen band kaise kare’ या ‘How to Disable Last seen in Instagram’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले तो हम आपको बता देना चाहते है की यदि आप अपने instagram पर last seen को disable करना चाहते है तो उसके लिए आपने उसके active status को हाइड करना होगा, तभी आप ऐसा कर सकते है. अब मुसीबत यह है की जबसे इंस्टाग्राम अपडेट हुआ है तभी से Active status की जो सेटिंग है वह अपनी जगह से हट चुकी है. जिसकी वजह से यूजर्स काफी ज्यादा परेशान हो रहे है. लेकिन आप घबराए नहीं. आप हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए. आप बडी ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन को बंद कर सकते है.

Google Search Dark Mode Enable kaise kare ?

How to Disable Last seen in Instagram

1- इसके लिए सबसे पहले फोन मे Instagram App को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी profile पर क्लिक कर देना है.

3- अपनी profile पर आने के बाद आपको ऊपर दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करके Settings & privacy पर क्लिक कर देना है.

4- इसके बाद आपको सबसे ऊपर एक सर्च बार मिलता है, जिसमे आपको Show Activity Status लिख कर सर्च करना होगा.

Show Activity Status
Show Activity Status

5- इसके बाद आपके सामने Show Activity Status का विकल्प आ जाएगा, क्लिक करे.

6- अब आपको यहाँ पर इसे on / off करने का बटन मिलता है, आप कर सकते है.

Turn off active on instagram
Turn off active on instagram

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से अब आप इंस्टाग्राम पर active status को disable कर सकते है. इसके बाद किसी को भी आपका instagram पर last seen दिखाई नहीं देगा.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको इंस्टाग्राम से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी के बारे मे बताया है की कैसे आप इंस्टाग्राम पर अपने लास्ट सीन को डिसैबल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button