How to

How to Disable Slow Charging 2024?

यदि आपका फोन एक दम से ही बहुत ज्यादा slow charge होने लगा है तो इसका मतलब है की आपके फोन मे जो fast charging की सेटिंग है वह बंद हो चुकी है. इसे ही आप slow charging enable होना कह सकते है.

परिचय:-

Disable Slow Charging :- यदि दोस्तों आपके पास भी एक Android phone है और वह बहुत slow charge होता है. और आप Slow charging disable करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Disable Slow Charging 2024’ या ‘Slow charging band kaise kare’ तो स्वागत है आपका आज के इस लेख मे, जिसमे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की कुछ ऐसे Android फोन भी होते है जिसमे Slow charging खुद ही enable हो जाती है. आप उसे कैसे फिर से disable कर सकते है. यह जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

How to Disable Slow Charging 2024
How to Disable Slow Charging 2024

How to Enable Developer Options on Your Android?

Slow charging band kaise kare

अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘Slow charging band kaise kare’ या ‘How to Disable Slow Charging 2024’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की यदि आपका फोन एक दम से ही बहुत ज्यादा slow charge होने लगा है तो इसका मतलब है की आपके फोन मे जो fast charging की सेटिंग है वह बंद हो चुकी है. इसे ही आप slow charging enable होना कह सकते है. ऐसा आपके फोन मे खुद भी हो सकता है और धोखे से आपसे भी ऐसा हो सकता है. तो आपने बस करना कुछ भी नहीं है सिर्फ अपने फोन मे fast charging की setting को enable करना है तो आपके फोन मे slow charging disable हो जाएगी. आइए इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to Disable Slow Charging 2024

1- सबसे पहले अपने फोन की Settings मे जाए.

2- अब यहाँ पर आपको नीचे आने पर Battery and Device care की सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Battery की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर नीचे आने पर More battery settings मिलेगी, क्लिक करे.

5- इसके बाद अब आपको यहाँ पर सबसे नीचे fast charging की सेटिंग मिलती है, जिसे आप ऑन करे.

fast charging
fast charging

6- ऐसा करते ही आपके फोन मे slow charging disable हो करके fast charging enable हो जाएगी.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन मे slow charging को disable कर सकते है. यदि आपके फोन मे यह सेटिंग कुछ इसी तरह नहीं देखने को मिलती है, तब आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा, जिससे आपका फोन बहुत ही तेजी से चार्ज होने लगेगा.

नहीं है फोन मे ये सेटिंग तो करे ये काम?

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की यदि आपके फोन मे वह सेटिंग नहीं देखने को मिल रही है तो आपने परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपने अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर से Charging Master app को डाउनलोड कर लेना है. इस app को आप नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है.

इस app को डाउनलोड करने के बाद आपने इसकी सभी permissions को allow कर देना है. और इसके बाद आपको जब भी आपने फोन को चार्ज करना हो सिर्फ इस app को ओपन करना है और फोन charging पर लगा देना है. आपको बता दे की यह app background मे काम नहीं करता है, इसलिए app को ओपन करके ही फोन चार्ज करे. इससे आपका फोन बहुत फास्ट चार्ज होता है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन मे slow charging को disable करके उसके fast charging को enable कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button