How to Turn off Talkback on Lock Screen?
आपके फोन मे Talkback सेटिंग को बंद करने के लिए 2 तरीके होते है, जिसमे से पहला तरीका तो सभी फोन मे काम करता है, मगर दूसरा तरीका आपको एक बार ट्राइ करना चाहिए क्यूंकी वह आसान है, लेकिन वह सभी फोन मे काम नहीं करता है.
Topic List
परिचय:-
Turn off Talkback:- यदि आपके पास एक Android phone है आपसे जाने अनजाने मे Talkback की setting on हो गई है. जिससे अब आप बहुत ज्यादा परेशान हो रहा है. क्यूंकी जब आप अपने फोन Talkback की सेटिंग को ऑन कर लेते है तो आपके फोन की Touch एक क्लिक मे काम नहीं करती है. यदि आप अपने फोन की स्क्रीन की किसी जगह पर या फिर किसी apps को ओपन करने की कोशिश करते है, तो उसके लिए लिए आपको Double Click की जरूरत होती है. जिसके कारण आपको बहुत ज्यादा परेशानी भी होती है. इसलिए आप इसे कैसे भी करके बंद करना चाहते है. जिसके लिए आप इंटरनेट पर सर्च करते है ‘How to Turn off Talkback on Lock Screen’ या ‘Lock screen se talkback turn off kaise kare.
तो यदि आपको भी इसके बारे मे नहीं पता है तो आज के इस लेख मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है.
How to Turn off Active on Instagram Android?
Lock screen se talkback turn off kaise kare
अब यदि आपको भी जानना है की ‘Lock screen se talkback turn off kaise kare’ या ‘How to Turn off Talkback on Lock Screen’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको बता दे की आपके फोन मे Talkback सेटिंग को बंद करने के लिए 2 तरीके होते है, जिसमे से पहला तरीका तो सभी फोन मे काम करता है, मगर दूसरा तरीका आपको एक बार ट्राइ करना चाहिए क्यूंकी वह आसान है, लेकिन वह सभी फोन मे काम नहीं करता है. इसलिए आप दोनों ही तरीके ध्यान से जरूर देखे. आइए चलिए अब आपको Talkback setting को off करने के पहले तरीके के बारे मे बताते है.
How to Turn Off Pop Up Blocker in chrome | Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare
How to Turn off Talkback on Lock Screen
1- सबसे पहले फोन मे Double Finger का इस्तेमाल कर Setting पर जाए.
2- अब Setting मे अंदर जाने के लिए setting पर दो बार क्लिक करे.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Double Finger की मदद से नीचे की तरफ आना है.
4- यहाँ आपको Additional Settings पर डबल क्लिक करना है, करे.
5- यहाँ आपको Accessibility की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.
Note:- ऐसे कुछ Android Phone भी है जिनमे Accessibilty की सेटिंग Direct दी रहती है, तो ऐसे फोन मे आपको Additional Setting मे जाने की जरूरत नहीं होती है.
6- इसके बाद आपको यहाँ पर Talkback की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.
7- अब आपको यहाँ पर Off करने का विकल्प मिलता है, डबल क्लिक करे.
इसके बाद आपके Phone मे Talkback Mode off हो जाएगा. तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन की lock screen से talkback off कर सकते है. आइए अब आपको इसके दूसरे तरीके के बारे मे बताते है, जिसे करने के लिए आपको किसी भी सेटिंग मे जाने की जरूरत नहीं होती है. आइए देखिए.
बिना किसी सेटिंग्स के Talkback Mode ऑफ कैसे करे
अब दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है बिना किसी सेटिंग्स के Lock screen se talkback turn off kaise kare या How to Turn off Talkback on Lock Screen तो हम आपको बता दे की ऐसा आप एक शॉर्टकट की मदद से कर सकते है. मगर ध्यान रहे यह शॉर्टकट सिर्फ कुछ ही फोन पर काम करता है, आप इसे ट्राइ करके देख सकते है.
बिना किसी सेटिंग के फोन मे Talkback को बंद करने के लिए आपको आपके फोन के Volume up और Volume Down Button को 3 seconds तक दबाके रखना होता है, ध्यान रहे ऐसा करने से पहले फोन की स्क्रीन खुली हुई होनी चाहिए. जैसे ही आप ऐसा करते है आपके फोन मे Taklback Mode बंद हो जाता है.
तो कुछ इसी तरह से आप बिना सेटिंग के भी यह काम कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन मे Talkback को बंद कर सकते है. हमने आपको इस लेख मे 2 तरीके बताए है जिसकी मदद से आप ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.