WhatsApp

WhatsApp पर Full HD Status कैसे लगाए? | How to Set Full HD Status on WhatsApp

Whatsapp पर Full Hd Status कैसे लगाए: Whatsapp पर Full HD मे Status लगाने के लिए बस आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Introduction:-

Whatsapp पर Full Hd Status कैसे लगाए:- दोस्तों WhatsApp तो करीब करीब सभी इस्तेमाल करते है और अपने दोस्तों के साथ ढेरों सारी chating, video, Photos आदि शेयर करते रहते है. अब यदि कोई WhatsApp यूजर है और वह Status न लगाये ऐसा तो हो ही नहीं सकता. सभी अपने WhatsApp पर Status जरूर से लगाते है. तो आइए सीखते है कि How to Set Full HD Status on WhatsApp।

लेकिन कई बार देखा गया है की जब हम किसी भी विडिओ या फिर इमेज को अपने whatsapp status पर सेट करते है तो वहाँ पर उसकी जो रियल क्वालिटी होती है उससे घटकर वह स्टैटस पर सेट होता है, तो ऐसा क्यूँ होता है यह तो हम आगे आपको बता ही देंगे. मगर इस समस्या को आप ठीक कैसे कर सकते है याने की आप अपने whatsapp पर Full HD Status कैसे लगा सकते है यह भी जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.

Whatsapp पर Full Hd Status कैसे लगाए?

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की Whatsapp पर Full Hd Status कैसे लगाए या How to Set Full HD Status on WhatsApp तो हम आपको आज की इस खास पोस्ट मे इसी सवाल का जवाब देने जा रहे है. दोस्तों यदि आप अपने whatsapp के status को ठीक उसी क्वालिटी मे सेट करना चाहते है जितना क्वालिटी मे आपने वह डाउनलोड किया है तो ऐसा करने के लिए आपको हम कुछ टिप्स एण्ड ट्रिक बताने वाले है, जिससे आप ऐसा कर सकते है.

बता दे की whatsapp पर वैसे तो अभी तक ऐसी कोई आपको setting नहीं देखने को मिल जाती है, जिसे ऑन करके आप अपने whatsapp status की quality को बढ़ा सकते है. मगर हमारे पास एक तरीका है जिससे आप यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है, अब वह काम क्या है आइए आपको बताते है।

यह भी पढे:-

Instagram Hide Kaise Kare | How to Hide Instagram App

How to Set Full HD Status on WhatsApp

दोस्तों आपको आपके whatsapp status पर full hd मे status लगाने के लिए एक बात को अच्छे से समझना होगा. जैसा की आप सभी को हम बता देते है की यदि आप अपने wahstapp पर किसी को कोई video, photo, या फिर आदि कोई भी चीज भेजते है तो उसके भेजे जाने के प्रोसेस के लिए वह Whatsapp के server पर upload होता है, जैसा आपकी फोन क्वालिटी होती है उसके मुताबिक यह सब होता है.

यदि आपने कोई विडिओ 10 MB की किसी के पास भेजे, मगर आपका फोन उसे चलाने मे सक्षम नहीं है तो जब आप उस विडिओ को किसी पर शेयर करेगे तो whatsapp उसे खुद compress कर देता है और वह 10 से 8 MB की होकर send होती है. लेकिन यदि आप इसे इस काम को रोकने मे कामयाब हो जाते है तो आप Full HD मे सब कुछ कर सकते है. ओर यह काम होगा कैसे आइए आपको बताते है.

ऐसे लगाए whatsapp पर full hd status

दोस्तों whatsapp पर किसी भी विडिओ या फोटो को उसी क्वालिटी मे लगाना जितना की उसकी क्वालिटी है तो उसके लिए आपको उसे पहले उसी क्वालिटी मे Whatsapp के सर्वर पर अपलोड करना होगा. ऐसा करने की एक छोटी सी ट्रिक है जिसके माध्यम से आप यह काम बड़ी सरलता से कर सकते है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले अपने फोन मे WhatsApp को ओपन करे.

whatsapp par full hd me status kaise lagaye
whatsapp par full hd me status kaise lagaye

2- इसके बाद यहाँ आप अपनी खुद की चैट मे चले जाएं.

full hd status on whatsapp
full hd status on whatsapp

3- अब यहाँ आपको विडिओ या फोटो डालने के लिए इस attachment बटन पर क्लिक करे.

whatsapp पर full hd status कैसे लगाएं
whatsapp पर full hd status कैसे लगाएं

4- अब अपने फोन की Gallery से कोई भी video या photo चुने.

5- इसके बाद इसे send करने से पहले यहाँ आपको ऊपर एक HD का button मिलता है, क्लिक करे.

full hd whatsapp status
full hd whatsapp status

6- इसके बाद यह विडिओ आपका HD मे बदल जाएगा, इसके बाद इसे send करे.

7- विडिओ send कर देने के बाद आपको यहाँ एक forward का button मिलता है, क्लिक करे.

How to Set full hd status on whatsapp
How to Set full hd status on whatsapp

8- अब यहाँ से आप इसे अपने status पर सेट करे.

How to Set full hd status on whatsapp in hindi
How to Set full hd status on whatsapp in hindi

9- अब आप देख सकते है की आपका स्टैटस full hd quality मे सेट हो चुका है।

तो दोस्तों यह कुछ आसान सी ट्रिक की मदद से आप अपने whatsapp पर किसी भी status को full hd मे सेट कर सकते है।

Conclusion:-

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको आपके whatsapp पर full hd status कैसे लगाएं या How to Set Full HD Status on whatsapp के बारे मे बताया है, बता दे की कुछ लोग आपसे कहते है की ये सेटिंग ऑन करदों स्टॉरिज खाली करो, ये करो वो करो, मगर ऐसा कुछ भी नहीं है, whatsapp पर किसी भी video को full hd मे status लगाने का यही एक मात्र तरीका है जो हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है.

आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए, और आगे भी इसी तरह की whatsapp से जुड़ी ट्रिक्स ओर अपडेट जानने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद।


प्रश्न 1. मैं व्हाट्सएप पर एचडी क्वालिटी स्टेटस कैसे अपलोड कर सकता हूं?

उत्तर – ऐसा करने के लिए आपको उस विडिओ या फोटो का सबसे पहले खुद पर शेयर करना होगा और शेयर करते समय आपको दिए गए convert to HD button पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप अपना स्टैटस फुल HD quality मे सेट कर सकते है।


प्रश्न 2. व्हाट्सएप स्टेटस क्वालिटी कम क्यों है?

उत्तर – आपके Whatsapp status की quality इसलिए कम हो जाती है क्यूँकी आपका फोन उतने resulation का नहीं है जितना की उस विडिओ का resulation है, इसलिए whatsapp उस विडिओ को आपके फोन मे मोजूद resulation मे सेट कर देता है जिसके कारण आपके विडिओ की क्वालिटी कम हो जाती है।


प्रश्न 3. व्हाट्सएप पर स्टेटस फुल वीडियो कैसे डालें?

उत्तर – वैसे तो whatsapp मे अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं आया है जिससे आप 30 सेकंड से ज्यादा की विडिओ अपने स्टैटस पर लगा सकते है, मगर आपको प्ले स्टोर पर कुछ apps देखने को मिल जाएंगी, जिनकी मदद से आप फुल विडिओ को भी अपने whatsapp स्टैटस पर लगा सकते है।

व्हाट्सएप स्टेटस सेटिंग क्या है?

ऐसा इसलिए होता है क्यूँकी आपके द्वारा भेजी गई तस्वीर को whatsapp अपने सर्वर पर अपलोड करता है, जोकि आपके फोन का resolution के मुताबिक होता है, इसके कारण ही आपको तस्वीर धुंदली दिखाई देती है.

व्हाट्सएप स्टेटस सेटिंग क्या है?

Whatsapp मे आपको 3 Privacy setting देखने को मिलती है, जोकि आपके दोस्तों व उन सभी के लिए होती है जिनके नंबर आपके पास सेव है, तीनों ही सेटिंग समय समय पर काम आती है, जिसके बारे मे आपको जानना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button